Amisha and Shraddha React On ‘Saiyaara’: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी के डॉरेक्शन में बनी रोमैंटिक फिल्म “Saiyaara” बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। दर्शको को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के मेंन कलाकार अहान पांडे औऱ अनीत पड्डा की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहें हैं। इस मूवी की तारीफ न सिर्फ क्रिटिक्स और फैंस कर रहें हैं बल्कि इसकी तारीफ कई सेलिब्रिटी भी कर रहें है। कुछ दिनों पहले करण जौहर ने फिल्म का रिव्यू दिया था और इस पर अब ‘कहो ना…प्यार है’ की अमीषा पटेल और ‘आशिकी 2’ की फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का भी इस फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आया है।
Read More: Karan Johar ‘Saiyaara’ Reaction: करण जौहर ने की ‘Saiyaara’ की तारीफ, ट्रोलर को दिया करारा जवाब!
आपको बता दें कि, इस फिल्म कि तुलना साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट डेब्यू फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ से की जा रही है।
अमीषा ने दी शुभकामनाएं…
एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘सैयारा’ मूवी के लीड कलाकारों को बधाई दी और कहा कि- “सैयारा के कपल अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं! आगे की फिल्मों में भी ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहो! कहो ना…प्यार है हमेशा चमकता रहे और फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है।”

फिल्म नहीं देखी, लेकिन तुलना देखकर हुई खुशी…
सोमवार को जब मीडिया ने अमीषा से ‘कहो ना प्यार है..’ फिल्म से तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- “मैंने अभी तक ‘सैयारा’ नहीं देखी है, और मेरे किसी दोस्त ने भी नहीं देखी। इसलिए फिल्म पर कमेंट करना ठीक नहीं होगा। लेकिन हां, मैंने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना देखी है। पीआर टीम्स भी रिलीज़ से पहले से ही इस तुलना को प्रमोट कर रही थीं।”
25 साल बाद फिर वही जादू?
अमीषा ने कहा कि –
“जब मैं और ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया था, तो हम रातों-रात इंटरनेशनल क्रश बन गए थे। हमारी किसी से तुलना नहीं हुई थी। अब अगर 25 साल बाद किसी डेब्यू लव स्टोरी की तुलना हमारी फिल्म से हो रही है, तो यह इस बात का सबूत है कि ‘कहो ना… प्यार है’ आज भी इंडस्ट्री के लिए एक बेंचमार्क है।”

नए सितारों को फिर से दी थी शुभकामनाएं…
अमीषा ने बातचीत खत्म करते हुए कहा –
“मैं बहुत आभारी हूं कि हमारी फिल्म आज भी याद की जाती है। मैं अहान और अनीत को फिर से शुभकामनाएं देती हूं – उम्मीद है कि ये नया कपल आगे भी गदर मचाता रहेगा। 25 साल लगे, लेकिन आखिरकार किसी की डेब्यू फिल्म की तुलना हमारी कल्ट फिल्म से हो रही है।”
‘Saiyaara’ मूवी की श्रद्धा हुई दिवानी…
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सैयारा मूवी की तारीफ की और 21 जून की रात उन्होंने अपनी स्टोरी में सैयारा मूवी के लास्ट का सीन डाला और उसमें लिखा कि- “सैयारा से आशिकी हो गयी है मुझे”

दूसरी स्टोरी में मूवी के एक इमोशनल फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘प्योर सिनेमा…प्योर ड्रामा…प्योर मैजिक, उफ…बहुत टाइम बाद इतना इमोशन फिल किया है।’ और उस पोस्ट में अनीत काफी इमोशनल है, उनकी आंखो में दर्द और प्यार दिखाई देता जिसके लिए श्रद्धा ने लिखा – ‘इस मूमेंट के लिए 5 बार देखूंगी।’

फ्रेश केमिस्ट्री से सजी कास्टिंग…
फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। ‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन हालात उन्हें रिश्तों की असली परख कराते हैं।

कब रिलीज हुई ‘सैयारा’?
फिल्म 18 जुलाई को बॉक्सऑफिस में रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी, निर्देशन और संगीत रिलीज होने से पहले ही यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना चुकी थी। लोगों ने ट्रेलर देखकर ही फिल्म की काफी तारीफ की।
