Woman beats Maulana Amethi: उत्तर प्रदेश की अमेठी में एक मौलाना की महिला द्वारा कोड़े से पिटाई करते का हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जामो थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिला, कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगाते दिख रही है और मौलाना की पिटाई कर रही है। वहीं मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है।
पत्नी-बच्ची को मारा
दरअसल यह जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मौलाना की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें महिला ने एक मौलवी पर कोड़े बरसा रही है। कोड़े मारते वक्त वह कह रही है कि तुमने अपनी पत्नी को मार डाला, 15 साल की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला, तेरी पूरी कुंडली मेरे पास है। वहीं मौलाना रोते हुए ‘हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाता रहा रहम की भीख मंगता रहा।

Woman beats Maulana Amethi: महिला और मौलाना की तलाश
वीडियो सामने आने के बाद अमेठी पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम वीडियो में दिख रही महिला और मौलाना की खोजबीन कर रही है। हालांकि अभी तक मौलवी को कोड़े से पीटने का करने का सही कारण सामने नहीं आया है।
मौलाना मदरसे में शिक्षक
Woman beats Maulana Amethi: बता दे कि, वीडियो को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने पोस्ट किया। उन्होंने एक शिकायत पत्र भी पोस्ट किया, जिसे सुल्तानपुर पुलिस, CM, DGP समेत कई अधिकारियों को टैग किया गया। सुल्तानपुर SP को 1 दिसंबर को भेजे गए इस शिकायत पत्र में सर्वेश सिंह ने बताया है कि आरोपी मौलाना हसीब बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे में शिक्षक है।
