Royal Wedding Udaipur :अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी की शादी उदयपुर के जग मंदिर में हुई। पिछोला झील के बीच में जग मंदिर पैलेस में क्षिण भारत क्षेत्र में होने वाले हिंदू रीति-रिवाज से शादी की रस्में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर वाइट जोधपुरी सूट पहनकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे। वही दुल्हन लाल जोड़े में जग मंदिर पहुंची थी।

सेलिब्रिटी शामिल हुए
रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन और कई बॉलीवुड स्टार्स US अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी के संगीत में शामिल हुए और परफॉर्म किया। इस इवेंट के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं

व्हाट झुमका’ गाने पर परफॉर्म किया
इसके बाद दोनों स्टेज पर आए और रणवीर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ के गाने ‘व्हाट झुमका’ पर दोनों से डांस करवाया। यह देख कर सभी मेहमान खुशी से झूम उठे और यह कार्यक्रम का सबसे खास पल बन गया।
read more :मेहुल चौबीसा बना सोशल मीडिया का सुपस्टार

रणवीर ने जूनियर डोनाल्ड ट्रंप से करवाया डांस
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना स्टेज पर एक साथ डांस करते दिख रहे हैं, इससे पहले रणवीर ने मजाक में उन्हें टोका और अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने व्हाट झुमका पर डांस करवाया। बेटिना गोल्ड लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में डैपर लग रहे थे। उन्होंने स्टेज पर सभी मेहमानों को सिम्बा के गाने आंख मारे पर डांस भी करवाया।

शादी का बजट 300 करोड़
इस संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया और माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन और नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। यह शादी 2025की सबसे महंगी वेडिंग मानी जा रही है। इसमें 40 देशों से 125 से अधिक हाई-प्रोफाइल गेस्ट शामिल हुए हैं। शादी में करीब 300 करोड़ रुपए तक खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
