Contents
सीएम ने घटना पर जताया दुख,2-2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
road accident: मध्यप्रदेश के सिवनी में राहगीर को टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस खंभे से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 9 बजे जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास हुआ।
road accident: खंभे से टकराई एंबुलेंस 4 की मौत
हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 9 बजे जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास हुआ। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि एम्बुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान धूमा के धारपाठा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। एम्बुलेंस ने पहले पैदल जा रहे एक राहगीर को टक्कर मारी, फिर अनबैलेंस होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद सड़क से उतर गई। टीआई धुर्वे ने कहा, ‘एम्बुलेंस में 8 लोग सवार थे। जिनमें से प्रतिमा देवी, मुकेश और प्रिंस (3) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील शाह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।’
road accident: इलाज कराने जा रहा था परिवार
दरअसल, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एबंलेंस में सवार होकर परिवार के एक घायल सदस्य का उपचार कराने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-34 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पैदल जा रहे व्यक्ति से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरकर खेत में घुस गई. इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया है. इनमें से 2 महिलाओं को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे का शिकार हुआ परिवार मूलतः बिहार का बताया जा रहा है.
road accident: हादसे में इनकी मौत हुई
प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35) निवासी- बेतिया, बिहार
प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) निवासी- बेतिया, बिहार
मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) निवासी- रक्सौल, बिहार
सुनील पिता मदन शाह (40) निवासी- गोकुल, बिहार
हादसे में ये लोग घायल
लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37) निवासी- सतपुर, बिहार
अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18) निवासी- बेतिया, बिहार
शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) निवासी- कुरनूल, आंध्र प्रदेश
रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) निवासी- धार फाटा, सिवनी
road accident: पुलिस का कहना है
लखनादौन थाना प्रभारी केपी. धुर्वे का कहना है कि “धूमा के पास धारपाठा गांव NH-44 पर आंध्र प्रदेश कुरनूल से गोरखपुर जा रही एबुंलेंस ने एक राहगीर को टक्कर मारी और अनियंत्रित होने पर बिजली के खंभे से टकराने के बाद खेत में पलट गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं. इनमें से 2 महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में 1 बच्चा 1 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.”