Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.जहां पिता की अर्थी को छोड़कर दो भाई संपत्ति के बंटवारे के लिए भिड़ गए.विवाद इतना बढ गया कि दोनों भाई मारपीट में लहुलुहान होकर थाने पहुंच गए.
अर्थी को छोड़ संपत्ति के लिए भिड़े भाई
घटना अंबिकापुर के चांदनी चौक मायापुर निवासी गिरिवर सोनी की बुधवार-गुरुवार की रात मौत हो गई। गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। घर के बाहर अर्थी सजाई गई, लेकिन पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले घर में विवाद शुरू हो गया। गिरिवर सोनी के दो बेटे चमरू सोनी और विजय सोनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों भाईयों ने डंडे और ईंट पत्थर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए।मोहल्लेवासी और समाज के लोगों ने किसी तरह रोका उन्हें रोका और विवाद शांत कराया।
Read More- CG Big News: मासूमों के शवों कंधों पर लादकर 15 किमी तक पैदल चले माता-पिता
Ambikapur News: श्मसान के जगह पहुंचे थाने
विवाद के बाद दोनों भाई थाने पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर समाज के लोग और पार्षद सतीश बारी भी कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहित समाज के लोगों ने समझाइश दी कि पहले पिता के शव का अंतिम संस्कार करें, उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई हो सकती है।जिसके बाद दोनों भाई पिता के शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। घर से दोपहर में पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी की गई। शंकरघाट मुक्तिधाम में गिरिवर सोनी का अंतिम संस्कार किया गया।गिरवर सोनी के दोनों बेटों के बीच संपत्ति का विवाद लंबे समय से चल रहा है।
पुलिस ने समझाइश देकर भेजा वापस
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार का कहना है कि, मारपीट मामले वे रिपोर्ट कराने आए थे। उन्हें पहले पिता का अंतिम संस्कार करने की समझाइश देकर भेजा गया था। यदि वे रिपोर्ट कराने आएंगे तो उनके आवेदन पर कार्रवाई होगी
