Nikay Chunav BJP-Congress Alliance Ambernath: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव नतीजों के बाद राजनीति में जो उठा-पटक देखने को मिली. उसने राज्य की सियासत को चौंका दिया अंबरनाथ और अकोट नगर पालिका में बने अप्रत्याशित गठबंधन न सिर्फ सवालों में घिरे बल्कि कुछ ही घंटों में टूट भी गए ।
अंबरनाथ में भाजपा ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिलाया, वहीं अकोला जिले के अकोट में भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन कर लिया.
दोनों ही मामलों में पार्टी नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया ।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन गठबंधनों को सिरे से खारिज करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी जबकि कांग्रेस ने भी अंबरनाथ के 12 पार्षदों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.
Read More:- ट्रम्प ग्रीनलैंड पर कब्जा करने पर विचार कर रहे हैं-सेना या खरीद?
अंबरनाथ: सबसे बड़ी पार्टी बनी शिवसेना, फिर भी सत्ता से बाहर
अंबरनाथ नगर परिषद में कुल 60 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 31 पार्षदों की जरूरत थी चुनाव नतीजों में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन सत्ता उसके हाथ नहीं आई ।
दरअसल चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस और अजित पवार गुट की एनसीपी के साथ मिलकर ‘अंबरनाथ विकास अघाड़ी’ नाम से गठबंधन बना लिया ।
इस गठबंधन ने बहुमत जुटाकर नगर परिषद की कमान अपने हाथ में ले ली, जिससे भाजपा की सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) सत्ता से बाहर रह गई ।
भाजपा नेता बनीं अध्यक्ष, कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर उठे सवाल
इस गठबंधन के समर्थन से भाजपा नेता तेजश्री करंजुले को अंबरनाथ नगर परिषद की अध्यक्ष चुना गया यह गठजोड़ इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते हैं, स्थानीय सत्ता के लिए दोनों दलों का साथ आना पार्टी लाइन से हटकर कदम माना गया ।
सीएम फडणवीस का सख्त संदेश
राज्य में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी मिलकर महायुति सरकार चला रही हैं. इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर कांग्रेस और AIMIM से गठबंधन को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्वीकार्य बताया उन्होंने साफ कहा कि पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर गठबंधन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ।
अकोट में AIMIM से हाथ मिलाया, यहां भी विवाद
अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में भाजपा ने AIMIM के साथ
‘अकोट विकास मंच’ नाम से गठबंधन बनाया. इस गठबंधन में शिवसेना (UBT), शिंदे गुट की शिवसेना अजित पवार और शरद पवार गुट की एनसीपी तथा
बच्चू काडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी भी शामिल थी ।
35 सदस्यीय परिषद में भाजपा को 11 सीटें, AIMIM को 5 सीटें मिलीं अन्य दलों के समर्थन से गठबंधन का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया और माया धुले को नगर परिषद अध्यक्ष चुना गया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा नोटिस
अकोट में AIMIM से गठबंधन पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने कड़ा कदम उठाया. उन्होंने अकोट विधायक प्रकाश भारसाखले को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है, पार्टी का कहना है कि ऐसे गठबंधन से भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचा है ।
कांग्रेस का एक्शन: 12 पार्षद सस्पेंड, ब्लॉक कमेटी भंग
अंबरनाथ मामले में कांग्रेस ने भी सख्त कार्रवाई की,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के आदेश पर अंबरनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश पाटील ने पत्र जारी कर कहा कि यह गठबंधन पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है इसके तहत 12 पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है ।
