किसान को मृत दिखाकर करोड़ों की जमीन पर कब्जा
खुलासा होने पर पटवारी सहित 5 पर FIR दर्ज

land mafia: जबलपुर में भू माफियाओं ने किसान को मृत दिखाकर उसकी करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया.मामले का खुलासा तब हुआ जब किसान अपनी जमीन का नामांतरण कराने पहुंचा.जिसके बाद पांच पटवारियों पर मामला दर्ज किया गया है.
land mafia:किसान को मृत बताकर जमीन पर कब्जा
जबलपुर के चरगंवा क्षेत्र में एक पटवारी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए किसान की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। तत्कालीन पटवारी राजेंद्र कुंजे ने गांव के चार लोगों के साथ मिलकर किसान हल्के प्रसाद गौड़ को दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया और उसकी 14 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली। यह मामला तब सामने आया जब किसान की वास्तविक मृत्यु के बाद परिजनों ने जमीन का नामांतरण करवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया।
land mafia:करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा
मामला पिपरिया गांव का है। पटवारी राजेंद्र कुंजे ने मुख्तार सिंह गौड़, उसके भाई अठई, रामप्रसाद और रिश्तेदार हाकम सिंह के साथ मिलकर किसान हल्के प्रसाद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया। इसके आधार पर 14 एकड़ जमीन को चारों के नाम करवा लिया गया और उस पर खेती भी शुरू कर दी गई।
land mafia:नामांतरण के दौरान खुलासा
नरसिंहपुर जिले के करेली निवासी हल्के प्रसाद गौड़ की पत्नी शांति बाई जब जमीन का नामांतरण करवाने चरगंवा पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि जमीन पहले ही 2016 में गांव के मुख्तार सिंह और अन्य के नाम हो चुकी है। इस पर परिजनों ने चरगंवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
land mafia:जांच के बाद आरोपी गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की जांच की तो यह साफ हुआ कि पटवारी और चार अन्य ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
