
_Amal Depression Mother’s Reaction
Amal Depression Mother’s reaction: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरमान मलिक के भाई जो एक संगीत निर्देशक है, उन्होंने गुरुवार 20 मार्च को अपनी स्टोरी में पोस्ट शेयर कर बताया कि वो क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहें है। और साथ ही अपने डिप्रेशन का जिम्मेदार अपने परिवार को बताया साथ ही लिखा कि वो उनसे रिश्ते तोड़ रहें हैं। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पोस्ट डीलीट कर दी। लेकिन तब तक वो पोस्ट सोशल मीडिया में छा गया। और उनके परिवार और भाई अरमान मलिक पर सवाल उठने लगे।
Read More: Yuzvendra Chahal Finally Divorce: क्रिकेटर चहल और धनश्री का हुआ तलाक..
Amal Depression Mother’s reaction: अमाल ने परिवार पर लगाया आरोप…
अमाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में अपने क्लीनिकल डिप्रेशन के बारें में बताते हुए लिखा कि- ‘मैं अब ऐसी स्टेज पर आ गया हूं, जहां मैं अपना दर्द नहीं छिपा सकता। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।’
आगे लिखा कि-
‘मैंने बीते सालों में रिलीज हुईं जो 126 मेलोडीज बनाई हैं, उनके लिए खून पसीना, आंसू सब एक कर दिया। बीते कई सालों से उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा क्योंकि मैं जानता था कि मैं कर सकता हूं।’
‘आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है, मुझे इमोशनली निचोड़ लिया गया है, शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हूं। जिस चीज से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं, क्योंकि ये सब हो रहा है। हां, मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को ही दोषी मान सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को कई बार उन प्रिय लोगों के कामों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।’
Amal Depression Mother’s reaction: अगली पोस्ट में परिवार से रिश्ता खत्म करने की अनाउंसमेंट…
आगे लिखा कि- ‘आज मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है, बल्कि ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए और जिंदगी को दोबारा हासिल करने के लिया गया है। मैं अपने पास्ट को अपने फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, ताकत के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
अमाल ने कुछ देर बाद बदला बयान…
ऐसे में अमाल मलिक ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि -मैं और मेरा भाई अरमान हम एक हैं। साथ ही अपीलकी मेरे परिवार के बारे में निगेटिव बातें न करे।
“आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वो मेरे परिवार को हैरेस न करें। मेरे प्रिय लोगों के लिए सेंसेंशनलाइज और नेगेटिव हैडलाइन न लिखें। ये एक रिक्वेस्ट है, मेरे लिए इस बारे में बात करना मुश्किल था और मैं इस वक्त मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन अब दूर से। हम भाइयों के बीच कुछ नहीं बदल सकता। अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ नहीं बदलेगा।”
Amal Depression Mother’s reaction: अमाल की मां का आया रिएक्शन..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब अमाल के आरोपों के बारे में उनकी मां ज्योति से पूछा गया तो उन्होंने मामले पर कमेंट करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता मीडिया को इन सब में पड़ने की जरूरत है। उन्होंने जो भी कहा है वह उनकी पसंद है। मुझे खेद है… धन्यवाद।”
आपको बता दें कि, 9 मार्च को अमाल की मां ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें ज्योति ने अमाल के साथ एक सेल्फी ली थी और उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि- “तुम मेरा पहला प्यार हो, … जिसने मुझे मां बनाया। मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, तुम्हारा साथ दूंगी और हमारे इस सफर को हमेशा संजो कर रखूंगी।”