Allu Arjun as Shaktimaan: 90s के सबसे चर्चित सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ को अब एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शक्तिमान के किरदार के लिए मेकर्स की नजर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर टिकी है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
Read More: Disha Patani 33th Birthday: दिशा पाटनी का 33वां जन्मदिन आज…
अल्लू अर्जुन निभा सकते हैं शक्तिमान का किरदार…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शक्तिमान की कहानी को इंटरनेशनल स्केल पर पेश किया जाएगा और अल्लू अर्जुन को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। अल्लू की स्टार पॉवर और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए मेकर्स मानते हैं कि वो इस रोल में फिट बैठ सकते हैं।
बेसिल जोसेफ कर सकते हैं डायरेक्शन…
फिल्म का डायरेक्शन ‘मिन्नल मुरली’ फेम डायरेक्टर बेसिल जोसेफ कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को सोनी पिक्चर्स और गीता आर्ट्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की कास्टिंग या डायरेक्टर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
2022 में हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट…
बता दें कि साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने ‘शक्तिमान’ पर आधारित फिल्म की घोषणा की थी। उस वक्त बताया गया था कि फिल्म का बजट लगभग 200-300 करोड़ होगा और इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, स्क्रिप्ट और कास्टिंग को लेकर फिल्म पिछले कुछ समय से अटकी हुई थी।
मुकेश खन्ना ने जताई थी अल्लू अर्जुन पर सहमति…
ओरिजिनल शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी अल्लू अर्जुन के नाम पर सहमति जताई थी। उन्होंने एक वीडियो में कहा था –
“अल्लू अर्जुन के पास शानदार व्यक्तित्व और लंबाई है। पुष्पा में भले ही उन्होंने ग्रे रोल किया, लेकिन मैं उन्हें शक्तिमान के रोल में फिट मानता हूं।”
हालांकि मुकेश ने ये भी जोड़ा था कि अंतिम फैसला मेकर्स का ही होगा।
\
रणवीर सिंह को लेकर भी हो चुकी है चर्चा…
पिछले साल एक पॉडकास्ट में मुकेश खन्ना ने खुलासा किया था कि रणवीर सिंह भी शक्तिमान बनना चाहते थे और वो उनसे मिलने भी आए थे। लेकिन मुकेश ने उन्हें चेहरे की मासूमियत की कमी के चलते राइट्स देने से मना कर दिया था। उनसे पहले इस रोल के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी सामने आया था।
बेसिल जोसेफ की पिछली फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ बनी थी हिट…
2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ के लिए डायरेक्टर बेसिल जोसेफ की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म को ओटीटी पर शानदार रिस्पॉन्स मिला और इससे बेसिल की सुपरहीरो स्टोरीटेलिंग क्षमता साबित हुई।
फैंस को बेसब्री से है अनाउंसमेंट का इंतजार…
फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं जोरों पर हैं।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अल्लू अर्जुन ही बनेंगे भारत का अगला सुपरहीरो ‘शक्तिमान’?