Allu Arjun 43th Birthday: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन का आज 43वां जन्मदिन है, अपने एक्शन और एक्टिंग के लिए जाने वाले एक्टर जिन्हें आजकल लोग पुष्पा के नाम से भी जानते हैं, वो साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। एक्टिंग के साथ अल्लू अर्जुन एक सिंगर और डांसर भी हैं। इन्हें “पुष्पा: द राइज” फिल्म के बाद से ‘पैन इंडिया स्टार’ कहा जाने लगा।
Read More: Katrina Vicky Photo Viral: शादी के बाद कैटरीना ने पहना बुर्का..क्या पढ़ती हैं नमाज?
Allu Arjun 43th Birthday: 1985 में किया था डेब्यू..
एक्टर ने साल 1985 में महज 2 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘विजेता’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। फिर ‘स्वाति मुथ्यम’ में भी नजर आए, और 20 साल की उम्र में 2003 में तेलुगु फिल्म गंगोत्री में लीड एक्टर के रुप में काम किया। लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान फिल्म ‘आर्या’ से मिली। आर्या’ फिल्म को डॉरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर ‘पुष्पा’ फिल्म बनाई और यह उनके करियर की सबसे सफल रही है।

‘पुष्पा: द राइज’ से बने ‘पैन इंडिया स्टार’
डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर ‘आर्या 2’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ बनाई। ‘पुष्पा’ फिल्म के आते ही इसका फेमस “पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझी क्या, फायर है मैं” इसका क्रेज बच्चो से लेकर बूढ़ो तक देखने को मिला और इस फिल्म के बाद ही वो पैन इंडिया स्टार बन गए। आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2:’ अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना थी साथ ही एक्टर की इस ने सबसे ज्यादा कमाई की। और लोगों को भी खूब पसंद आई।
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की फैमिली..
एक्टर का परिवार काफी पहले से फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहा है, एक्टर के दादाजी अल्लू रामालिंगय्या 70-80 के दशक में तेलुगु इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे। और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर हैं। अल्लू अर्जुन समेंत ये तीन भाई है, जिसमें से बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंडस्ट्री में एक्टर रहे और अब बिजनेसमैन हैं। वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री के एक्टर हैं।

नेहा शर्मा के प्यार में थे एक्टर..
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त पर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस नेहा शर्मा के बीच काफी नजदीकियां थीं। दोनों शादी करना चाहते थे। तभी नेहा, राम चरण को डेट करने लगीं। इससे अल्लू अर्जुन का दिल टूट गया और उन्होंने नेहा से सारे रिश्ते तोड़ दिए।
फिर साल 2011 में अल्लू ने स्नेहा रेड्डी से हैदराबाद में शादी की। और दोनों साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं। अल्लू को स्नेहा से पहली नजर में प्यार हुआ। दोनों ने लंबे वक्त तक डेट किया और 2010 में सगाई की थी। अब अल्लू और स्नेहा दो बच्चे है। इनकी एक बेटी अरहा और एक बेटा अयान है।

Actor की पत्नी स्नेहा ने खाश तरह से दी बधाई..
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने हसबैंड को बधाई दी और लिखा कि-
“मेरे जीवन के प्यार को 43वाँ जन्मदिन मुबारक ❤️ आपको खुशी, शांति और सबसे बढ़कर स्वास्थ्य और शक्ति से भरा एक साल की शुभकामनाएँ। जीवन भर आपके साथ चलने के लिए हमेशा आभारी रहूँगा। आपसे बेशुमार प्यार करता हूँ”
View this post on Instagram
कई लोगों ने एक्टर को किया विश…
साउथ के एक्टर प्रभास ने दी शुभकामनाएं..
उन्होंने ने विश करते हुए लिखा कि- “जन्मदिन मुबारक हो अल्लू अर्जुन🛐❤️🔥
प्रभास की एनी इयर्स एवरैना बेस्ट फ्रेंड उन्नाडु अंते आदि बन्नी ये💯❤️🔥
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता🙇🏻, आशा है कि आप और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे”
Happy Birthday Allu Arjun🛐❤️🔥
Prabhas ki anni years evaraina Best friend unnadu ante adhi Bunny ye💯❤️🔥
National award winning actor🙇🏻, Hope you reach more heights 🗿#HappyBirthdayAlluArjun pic.twitter.com/0LSZUMYZsD
— Legend Prabhas (@CanadaPrabhasFN) April 7, 2025
Chandu Sheks ने किया विश..
उन्होंने ने विश करते हुए लिखा कि- “जब कोई तेजतर्रार व्यक्ति किसी मास्टरमाइंड से मिलता है, तो इतिहास खुद को नहीं दोहराता – यह फिर से लिखता है! अल्लू अर्जुन अन्ना और एटली गरु को अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं। यह कोई फिल्म नहीं है… यह सिनेमाघरों में एक त्यौहार बनने जा रहा है!”
Happy Birthday
@alluarjun
anna ❤️
When a firebrand meets a mastermind, history doesn’t repeat — it rewrites! Wishing Allu Arjun anna and Atlee garu the biggest blockbuster ever. This isn’t a movie… it’s going to be a festival in theatres!”
Happy Birthday @alluarjun anna ❤️#AlluArjun𓃵 #AA22 @Atlee_dir pic.twitter.com/RoEDfwxd8d
— Chandu Sheks (@ChanduSheksBRS) April 8, 2025
.
Presenting you the very special #AlluArjunBirthdayCDP 🌋🔥
A powerhouse of talent, versatile actor, exceptional dancer and true ICON of contemporary cinema – @alluarjun 🙇♂️
ICONIC Birthday Festival Trend begins Tomorrow at 6 PM 💥💥 pic.twitter.com/oDfKzxFGyg
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) April 6, 2025
Birthday Boy Cutting Cake With His Family 😍♥️ @alluarjun#HappyBirthdayAlluArjun #AlluArjun #AlluArjunBirthdayFest #AlluArjun𓃵 #AlluArjunBirthday pic.twitter.com/fPvU8UrpWO
— Mugunth Krishnan (@Mugunth1719) April 8, 2025
