
accident
Aligrah Accident News: अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के सोमना रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही एक मैक्स पिकअप अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। इसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक पर सवार 28 वर्षीय युवक राजकुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं घटना में कार सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कोइलाज के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया।
वही मृतक राजकुमार के पिता राजू ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार किसी काम से रिश्तेदारों के साथ खैर जा रहा था। पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
watch now-Delhi Earthquake, दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप