Jigra poster release: 2 सालों से आलिया भट्ट फिल्मों से दूर है। अब आलिया फिल्म ‘जिगरा’ से वापसी कर रही है। 5 सितंबर को आलिया ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया। वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया का लुक रिवील किया गया है।
वेदांग रैना भी आएंगे नजर
आलिया इस फिल्म में ‘द आर्चीज’ फेम के वेदांग रैना के साथ नजर आने वाली हैं। पोस्टर में नजर आ रहे लुक की बात करें तो इसमें आलिया का अलग लुक दिखा। उन्होंने एक गंदी सी शर्ट के साथ डार्क कलर का ट्राउजर पहना है और साथ ही एक सर्वाइवल वेस्ट भी पहनी थी, और अपने हाथों में हथौड़ा लिए हुए है।
Read More- Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की धूम
Jigra poster release: ‘भाई के पास वक्त बहुत कम’
पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, “कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है। इससे ये जान पड़ता है की फिल्म में आलिया अपने भाई को बचाएगी।पोस्टर पर कई फैंस कमेंट कर रहे है, और आलिया के लुक की तारीफ कर रहे है।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने आलिया की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी पोस्ट किए। आलिया ने इंस्टाग्राम पर वेदांग का नया पोस्टर भी पोस्ट किया और लिखा, “तू मेरे प्रोटेक्शन में है.”
https://www.instagram.com/p/C_hhjTZTUcf/?igsh=dDI1ZXo2bjJlemFj
पिछले साल हुई थी अनाउंस
फरवरी 2024 में आलिया ने फिल्म को खत्म करने के बाद जिगरा के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के साथ-साथ उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है। जिगरा की अनाउंसमेंट पिछले साल सितंबर में किया गया था।
