बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। इस फिल्म में हिरो के साथ – साथ फिल्म में विलेन के रोल को निभाने वाले अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
Read More: OTT पर सीरीज और नई फिल्मों का होगा आगाज! अब और खुलेगा एंटरटेनमेंट का खाता…
उनके द्वारा बोले गए डायलॉग और डांस और एक्सप्रेशन तक की लोग सराहना कर रहें हैं, यहां तक की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने भी अक्षय खन्ना की एक्टिंग और डायलॉग की तारीफ की।
फराह ने अक्षय खन्ना के लिए की ऑक्सर की मांग..
मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट में एक वीडियो शेयर की, जिसमें अक्षय खन्ना की दो वीडियो है, एक वीडियो में ‘तीस मार खा’ मूवी में ‘कॉमेडी’ करते नजर आ रहें हैं तो वहीं एक में ‘रहमान डकैत’ के रुप में नजर आ रहे हैं।

दोनों वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा कि- ‘अक्षय खन्ना आप सच में ऑस्कर डिजर्व करते हैं।’
डकैत रहमान के किरदार की कर रहें तारीफ
हाल हि में रिलीज हुई फिल्म “धुरंधर” में ‘रहमान डकैत’ का किरदार निभा रहें अक्षय खन्ना ने अपने धमाकेदार डायलॉग और शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है।
अक्षय खन्ना की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका डांस और उनके एक्सप्रेशंस, स्टाइल, एटिट्यूड लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने की अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ
एक यूजर ने लिखा कि-
“ईश्वर की योजना हमारी अपनी योजना से भी बड़ी है”
अक्षय खन्ना सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं और न ही कोई इंटरव्यू देते हैं। उन्होंने सिर्फ़ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसका टैगलाइन है, “जब मैं हीरो था, तब कोई फिल्म देखने नहीं गया, अब लीजेंड चिल्ला रहा है।”
“God’s plan is greater than our own plan”
Akshaye Khanna has no social media presence and gives no interviews. He only shared one Instagram story with the tagline “Jab Movie Main Hero Tha Tab Koi Movie Dekhne Nahi Geya, Ab Legend Legend Chilla Raha Hai ” pic.twitter.com/YCsCDGMAie
— BISWAJIT CHATTERJEE 🇮🇳 (@bisw131521) December 7, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा कि-
‘ये हैं अक्षय खन्ना -भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक। ‘

तीसरे यूजर ने की तारीफ
Can’t Get Out From Akshay Khanna Shaab… going to watch again #Dhurandhar Because of This Man… #AkshayeKhanna ❤️ A Treat To Watch Thank you @AdityaDharFilms #DhurandharReview pic.twitter.com/DmluFfZZJq
— YoGesH DhaYaL (@YogeshDhayal33) December 6, 2025
