Akshay Supports Salman: बॉलीवुड सुपरस्टार और खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले फेमस एक्टर अक्षय कुमार अपने एक्टिंग और स्टंट के जारिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। और इन दिनों उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहें हैं। इसी बीच किसी ने सिकंदर फिल्म को लेकर सवाल किया गया एक ने कहा कि – आजकल बड़े स्टार नहीं चल रहें। इस पर अक्षय ने सलमान की तारीफ की और उनको सपोर्ट करते हुए कहा कि, वो बॉलीवुड के बादशाह हैं। साथ ही कहा ‘टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा’।
read more: Sikhar Dhawan Video Viral: सोफी संग पहुंचे बागेश्वर धाम, बाबा के साथ मकर खेला क्रिकेट..
Akshay Supports Salman: ‘सिकंदर’ फिल्म फ्लाफ..?
दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिस वजह से सोशल मीडिया पर सलमान को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स ने यहां तक कह दिया कि सलमान अब ‘बूढ़े’ हो चुके हैं और उनकी स्टार पावर खत्म हो गई है। इन्हीं आलोचनाओं पर अब अक्षय कुमार ने करारा जवाब देते हुए अपने दोस्त सलमान खान का समर्थन किया है।
“टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा” – अक्षय कुमार
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि – ‘आजकल बड़े स्टार्स की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं, खासकर सलमान खान की ‘सिकंदर’ की बात करें तो उसका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है – इस पर आपका क्या कहना है?’
“Tiger Zinda hai aur rahega, Salman ek esi nasal ka tiger hai jo kabhi marr nhi sakta, mera dost hai & he will always be there.” – #AkshayKumar ❤#SalmanKhan𓃵 #SalmanKhan#Sikandar #Bollywood pic.twitter.com/Kbrp4aU0eb
— S Motion (@TushanMotion) April 15, 2025
इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि-
“यह गलत बात है। ऐसा हो ही नहीं सकता। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता। वो मेरा दोस्त है, और वो हमेशा रहेगा।”
Akshay Supports Salman: फैंस ने की अक्षय कुमार की जमकर तारीफ…
अक्षय कुमार द्वारा सलमान खान को सपोर्ट करना सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आया है। फैंस अक्षय की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सच्चा दोस्त वही होता है जो मुश्किल समय में साथ खड़ा रहे।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने दोनों सुपरस्टार्स की पुरानी फिल्मों की याद दिलाते हुए उन्हें फिर से साथ काम करने की अपील की है। एक यूज़र ने लिखा, “सलमान और अक्षय एक फ्रेम में हों, तो वो खुद एक ब्लॉकबस्टर है।”
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस सफर…
ट्रोलिंग के बावजूद आंकड़ा 100 करोड़ पार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन उसके बाद इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

हालांकि, बावजूद इसके फिल्म ने 17 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल 109.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘केसरी 2’ जल्द होगी रिलीज…
एक्टर की अगली फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘केसरी’ की सीक्वल है।
View this post on Instagram
इसमें अक्षय के साथ इस बार आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन को लेकर अक्षय काफी व्यस्त हैं और इवेंट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
View this post on Instagram
सलमान और अक्षय इन फिल्मों में दिखे थे साथ…
सलमान खान और अक्षय ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जान-ए-मन’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफस्क्रीन दोस्ती को लोग आज भी याद करते हैं। अक्षय के सलमान की तारीफ करने के साथ लोग अपील कर रहें है, कि दोनों एक बार फिर साथ नजर आएं।

