Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली कार का एक्सीडेंट हो गया। दरअसल जूहू इलाके में मुक्तेश्वर रोड के पास सोमवार रात करीब 8:30 बजे अक्षय की कार की एक ऑटो के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसके बाद घायल को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Akshay Kumar Car Accident: कैसे हुआ एक्सीडेंट?
रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑटो को मर्सिडीज कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद ऑटो का अनियंत्रित होकर अक्षय कुमार वी काफिले वाली इनोवा कार से टकरा गई। गनिमत रही इस हादसे में किसी की जान नही गई।
बताया जा रहा है कि, जब हादसा हुआ तो उस वक्त अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दूसरे कार में इनोवा के आगे चल रही थी। वो दोनों विदेश यात्रा के बाद एयरपोर्ट से घर की ओर जा रहे थे।
Also Read-बलरामपुर के समीप हुई बस दुर्घटना,10 की मौत,सीएम ने जताया दुःख

Akshay Kumar Car Accident: ऑटो ड्राइवर के भाई की मांग
सूत्रो के अनुसार, घायल ऑटो ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि- ‘रात करीब 8:30 बजे उनका भाई ऑटो चला रहा था। उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा कार और एक मर्सिडीज चल रही थीं। तभी मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी और इनोवा आगे जाकर ऑटो से टकरा गई।
इसके बाद ऑटो पलट गया, जिससे उनके भाई और ऑटो में बैठे एक यात्री ऑटो के नीचे फंस गए। ऑटो पूरी तरह टूट गया और उनके भाई की हालत बहुत गंभीर है।’

आगे समीर ने मांग करते हुए कहा कि –
‘भाई का सही इलाज हो और ऑटो को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा दिया जाए। उन्हें इसके अलावा कुछ और नहीं चाहिए।’
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी वहीं ड्राइवर और ऑटो में सवार यात्री को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय की कार ऑटो के ऊपर पलटी हुई नजर आ रही है। वहीं ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। हादसा देखा आस – पास के लोग इकठ्ठे हो गए।

एक वीडियो में देखा गया कि –
वीडियो में देखा गया गाड़ी में कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें आस – पास के लोगों ने फसे लोगों को गाड़ी से निकालने में मदद की। वहीं अक्षय और उनकी टीम ऑटो को उठाते और ड्राइवर व यात्री को बाहर निकालते नजर आएं।
हालांकि इस घटना पर अब तक अक्षय कुमार की टीम और अक्षय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Also read- Neha Kakkar Post Viral: नेहा कक्कड़ ने रिश्तों और काम से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट!
