Akshay Kumar 58th Birthday: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और खतारों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का आज 58वॉ जन्मदिन हैं। अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 अमृतसर, पंजाब में अरुणा भाटिया और हरिओम भाटिया के घर में हुआ था। अक्षय का फिल्म इंडस्ट्री पहुंचने का सफर आसान नहीं था। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक्टर वेटर, लाइटमैन, शेफ तक रह चुके हैं, फिर उन्होंने मॉडलिंग की इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और अपनी एक्टिंग, कॉमेडी, स्टंट और डायलॉग से फैंस का दिल जीता। हिरो बनाना अक्षय का बचपन का सपना था।
Read More: गणपति बप्पा मोरया न बोलने पर विवाद, अली गोनी बोले- पूजा में नहीं जाता, सभी धर्मों का सम्मान करता हूं
मार्शल आर्ट्स से बैंकॉक तक का सफर…
अक्षय ने मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की, हलाकि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और फिर उन्होंने कराटे सीखना शुरू किया। पिता ने उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें बैंकॉक भेजा, जहां उन्होंने थाई बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स सीखा। इस दौरान उन्होंने शेफ और वेटर का काम भी किया।

मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर…
भारत लौटने के बाद अक्षय ने मार्शल आर्ट्स सिखाना शुरू किया। इसी दौरान एक छात्र के पिता ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। पहले ही ऐड से उन्हें 21,000 रुपये मिले और यहीं से उनका मॉडलिंग करियर शुरू हुआ।
धीरे-धीरे वे फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर बने और फिर छोटे-छोटे रोल करने लगे। फिल्म आज (1987) में उन्होंने कराटे इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रखा।
इसके पहले एक बार अक्षय से फोटोशूट के दौरान गोविंदा ने मजाकिया अंदाज में कहा था- “ओए, हीरो क्यों नहीं बनता तू?”
इस पर अक्षय ने कहा, “सर, आप क्या मजाक कर रहे हैं?” , लेकिन गोविंदा ने दोबारा कहा -“हीरो बन, हीरो।”

स्टार बनने का सफर…
अक्षय को पहली बड़ी फिल्म दीदार मिली, लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म सौगंध (1991) रही। 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ ने उन्हें असली पहचान दी और इसके बाद वे एक्शन हीरो बन गए। 90 के दशक में मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
बता दें कि अक्षय की लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें काम मिलता रहा क्योंकि वे हमेशा प्रोफेशनल और समय के पाबंद थे। उन्होंने प्रोड्यूसर्स की बात मानी, सेट पर अनुशासन रखा और कभी मनमानी नहीं की।
कॉमेडी और हिट फिल्मों की नई पहचान…
साल 2000 में आई हेरा फेरी ने अक्षय को कॉमेडी का नया चेहरा बना दिया। इसके बाद गर्म मसाला, भागम भाग, भूल भुलैया, वेलकम और दे दना दन जैसी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह दिलाई।

सामाजिक और देशभक्ति फिल्मों की ओर रुख…
पिछले एक दशक में अक्षय ने ऐसी फिल्मों में काम किया, जो मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देती थीं। एयरलिफ्ट, रुस्तम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैडमैन और केसरी जैसी फिल्मों ने उन्हें एक गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित किया।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी…
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और लेखिका-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी की और तब से अब तक एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की नजदीकियां फिल्म जुल्मी की शूटिंग के समय बढ़ीं। धीरे-धीरे यह मुलाकातें प्यार में बदल गईं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
करीब ढाई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया। ट्विंकल ने भी इस रिश्ते को हाँ कह दी और दोनों ने शादी कर ली।

ट्विंकल का मजेदार खुलासा…
एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यूज में मजाकिया अंदाज में कहा है कि जब रिश्ता शुरू हुआ था, तो यह सिर्फ 15 दिन का फ्लिंग होना था। वे उस समय एक पुराने रिश्ते से बाहर आई थीं और बोरियत महसूस कर रही थीं।
ट्विंकल ने मजाक में कहा था – “अक्षय छह फीट लंबे चॉकलेट आइसक्रीम जैसे थे। मैंने सोचा कि 15 दिन तक ही रिश्ता चलेगा।”
लेकिन वक्त के साथ उनका रिश्ता और गहरा होता चला गया और आखिरकार दोनों जीवनभर के साथी बन गए।

असली ‘खिलाड़ी’
अक्षय कुमार फिल्मों में अपने खतरनाक स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे हवाई जहाज से कूदना हो या पानी के अंदर 80 फीट गहराई तक जाना, अक्षय हमेशा अपने स्टंट्स खुद करके दर्शकों को चौंकाते रहे हैं।
View this post on Instagram
आने वाली फिल्में…
साल 2025 में अक्षय की स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में जॉली एलएलबी 3, वेलकम 3 और भूत बंगला शामिल हैं।
