Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में गर्मी ला दी है। उन्होंने अयोध्या दीपोत्सव को लेकर लखनऊ में दिए गए बयान में कहा था कि सरकार को हर साल दीये और मोमबत्तियों पर खर्च करने के बजाय क्रिसमस से प्रेरणा लेकर पूरी योजना के साथ शहर को जगमगाना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने अखिलेश पर तीखा हमला बोला है।

Akhilesh Yadav: दीप जलाकर पूरी दुनिया को रोशन करते रहेंगे
भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “जिनके पिता (मुलायम सिंह यादव) ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी, उनके बेटे को न तो दीया पसंद आएगा और न ही सनातन धर्म।” शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग दीयों की रोशनी से जलते हैं, लेकिन हम सनातन धर्म के दीप जलाकर पूरी दुनिया को रोशन करते रहेंगे।
मथुरा में भी भव्य दीपावली मनाई जाएगी
उन्होंने आगे कहा कि “अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें, अयोध्या में तो दीया जलेगा ही और वह दिन भी दूर नहीं जब मथुरा में भी भव्य दीपावली मनाई जाएगी।”
रामेश्वर शर्मा ने अखिलेश पर इस्लाम और ईसाइयत की चाटुकारिता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे लंबे समय से सनातन धर्म का विरोध करते आ रहे हैं और अब खुले रूप से हिन्दू संस्कृति के प्रतीकों का मजाक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता सनातन परंपराओं के खिलाफ बयान देकर खुद को अलग साबित करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता सब देख रही है।
Akhilesh Yadav: क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि इस बार अयोध्या दीपोत्सव में दीयों की संख्या घटा दी गई है और कुछ जगह मोमबत्तियां जलाई जाएंगी, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
हमारी सरकार आएगी तो और भी सुंदर रोशनी कराएंगे
“मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता, लेकिन भगवान राम के नाम पर एक बात जरूर कहना चाहता हूं… क्रिसमस पर दुनिया के शहर महीनों तक रोशनी में डूबे रहते हैं, हमें वहीं से सीख लेनी चाहिए। हर बार दीयों और मोमबत्तियों पर खर्च क्यों करें? हमारी सरकार आएगी तो और भी सुंदर रोशनी कराएंगे।”
अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है
अखिलेश यादव के इस बयान को BJP ने सनातन धर्म और परंपराओं के प्रति असम्मानजनक बताया है। इससे आगामी चुनावों के पहले सियासी तनाव और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
