ind vs aus 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने होंगी। गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें इस मुकाबले में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह की स्विंग और यॉर्कर चुनौती बनेगी, वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने ट्रेविस हेड की लाजवाब फॉर्म एक बार फिर परीक्षा लेगी।
Contents
ind vs aus 4th test: आकाश दीप ने ट्रेविस हेड को दी चुनौती
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को खुली चुनौती दी। आकाश ने कहा, “हम ट्रेविस हेड को क्रीज पर टिकने ही नहीं देंगे। शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए हम खास रणनीति के तहत गेंदबाजी करेंगे और उन्हें गलती करने के लिए मजबूर करेंगे।”
ind vs aus 4th test: बॉलिंग प्लान का खुलासा
आकाश दीप ने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति पर रोशनी डालते हुए कहा, “हम अनुशासन के साथ गेंदबाजी करेंगे और समान लेंथ पर टिके रहेंगे। ओवर और अराउंड द विकेट दोनों एंगल से गेंदबाजी कर पिच और परिस्थितियों के अनुसार रणनीति अपनाएंगे।”
हेड की फॉर्म बनी भारतीय टीम के लिए चुनौती
ट्रेविस हेड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने दो शतकों की मदद से अब तक 409 रन बनाए हैं। हालांकि, गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में हेड ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। चोट के बावजूद उन्होंने कहा था कि सूजन हल्की है, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द
हेड की मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में आकाश दीप की आक्रामक रणनीति और भारतीय गेंदबाजों की अनुशासनपूर्वक गेंदबाजी मेलबर्न टेस्ट के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकती है।