Ajmer Bijainagar Rape Blackmail Case: सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में आज अजमेर में बंद रखा गया। अजमेर बंद के दौरान हाथों में लाठी-डंडे लेकर लोग बाजार बंद कराने निकले। रास्ते में जो भी टेम्पो, ई-रिक्शा मिला उनके पहियों की हवा निकाली। सवारियों को गाड़ियों से उतार दिया। एक जगह तो ई-रिक्शा ड्राइवर से तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ी की एक व्यक्ति ने ड्राइवर को कई चांटे जड़ दिए।
लेकिन क्यों अजमेर में ऐसा माहौल बना हुआ है?
आखिर मामला क्या है?
15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया । उसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया। देखते ही देखते 3 लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई। आरोप था कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए मजबूर कर रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Ajmer Bijainagar Rape Blackmail Case: 3 आरोपी नाबालिग
बिजयनगर पुलिस ने अब तक 13 लोगों को पकड़ा है। इनमें से 3 नाबालिग हैं। पुलिस पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी और कैफे संचालक सांवर मल से भी पूछताछ कर रही है। पूर्व पार्षद को 2 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read More: Strict Rules On Tattoo Parlors : भारत के इस राज्य टैटू पार्लर के लिए सख्त नियम लागू होंगे
पुलिस ने जेल में बंद सोहेल मंसूरी, लुकमान, आशिक और करीम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। अब रिमांड पर चल रहे आरोपियों और उनके बयानों को क्रॉस चेक किया जाएगा।
रैली और नारेबाजी!
Ajmer Bijainagar Rape Blackmail Case: इस ब्लैकमेलिंग कांड को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रैली कलेक्ट्रेट पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। तमाम कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की। बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में अजमेर बंद
बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में अजमेर बंद है। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर यह फैसला लिया गया है। दरगाह बाजार में कुछ दुकानें खुली मिली थीं, लेकिन दुकानदारों से उन्हें अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई। 124 से ज्यादा संगठनों ने बंद को समर्थन दिया।
इमरजेंसी सेवाओं पर बंद का कोई असर नहीं है। स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, हॉस्पिटल जैसी सेवाओं को बंद से दूर रखा गया है।
नेताओं की प्रतिक्रिया
अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा – “दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि समाज में ऐसी घटनाएं दौबारा ना हो।” विभिन्न हिंदू संगठनों के नेताओं ने भी सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
