![chor](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/chor.jpeg?fit=489%2C312&ssl=1)
महिलाओं के कपड़े चुराने का था शौक
ajeebo gareeb chor:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की नारायणपुर पुलिस ने एक अजीबो गरीब चोरों को गिरफ्तार किया.इस चोर की खासियत है कि घरों से सोना चांदी या रुपयों की नहीं बल्कि महिलाओं की साड़ियां चोरी करता था.चोर ने लगातार चोरी की वारदातों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
ajeebo gareeb chor:चोर का अजीब शौक
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की नारायणपुर से पकड़े गए इस चोर को महिलाओं के कपड़े चुराने का शौक था. चोर के पास से पुलिस ने ब्लाउज, पेटिकोट, साड़ी समेत अन्य अंडरगारमेंट्स बरामद की है. दरअसल, जिले के नारायण पुर थाने में एक व्यक्ति थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.उसने बताया कि घर में उनके अलमारी में रखी 7 नग साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
ajeebo gareeb chor:चार साल से कर रहा था चोरी…
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर बताया कि वह पिछले चार साल से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े जैसे-साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज वगैरह की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचता है. आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार का पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इमिल तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.