Ajay Devgn Unreleased Movies: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने कई शानदार फिल्में दीं हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला. लेकिन क्या आपको पता है? अभिनेता की कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जो पूरी बनने या घोषणा होने के बाद भी रिलीज नहीं हो पाईं.

चर्चा में फिल्म ‘रेड 2’ से
अजय देवगन इस वक्त अपनी फिल्म ‘रेड 2’ से चर्चा में हैं, जो एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि एक बार फिर से अभिनेता घरों में छापा मारते दिखेंगे. अजय देवगन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, जिस कारण उनके पास हमेशा फिल्मों की लाइन लगी रही. अभिनेता की कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं, जिसे निर्माताओं द्वारा लगभग तैयार कर लिया गया था. इसके बावजूद उन फिल्मों को आज तक रिलीज नहीं किया गया. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
Ajay Devgn Unreleased Movies: गिरवी

साल 1992 में फिल्म निर्माताओं द्वारा अजय देवगन की एक फिल्म का एलान हुआ था, जिसका नाम था ‘गिरवी’. फिल्म की शूटिंग भी कुछ दिनों तक चली, लेकिन बाद में इसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.
अशोका
Ajay Devgn Unreleased Movies: अजय देवगन की एक फिल्म की घोषणा निर्माताओं द्वारा किया गया, जिसका नाम था ‘अशोका’. आपको बताते चलें कि इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया था और अभिनेता का लुक भी रिवील हो गया था. बताया जाता है कि फिल्म पूरी बन भी चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणवश इसे आज तक रिलीज नहीं किया गया.
सिंगर
Ajay Devgn Unreleased Movies: अजय देवगन अपने करियर में किसी भी फिल्म में आज तक सिंगर के रोल में नजर नहीं आए हैं. निर्देशक सुनील अग्निहोत्री के डायरेक्शन में एक फिल्म की घोषणा हुईं, जिसमें अजय देवगन बतौर गायक नजर आने वाले थे और फिल्म का नाम भी ‘सिंगर’ रखा गया था. हालांकि, फिल्म में किसी कारण से समस्या आई और वह आज तक पूरी नही सकी.
