Contents
एक गाय ने एक साथ तीन बछड़ों को दिया जन्म, देखने वालों की लगी भीड़
AJAB-GAJAB: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप अभी दंग रह जाएंगे. दरअसल, आपने अक्सर गाय को एक या अधिक से अधिक दो बछड़े को जन्म देते हुए देखा या सुना होगा. एमपी के सिवनी जिले में एक गाय ने एक या दो नहीं बल्कि तीन स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया है. इसे कुदरत का करिश्मा न कहा जाए तो क्या कहा जाए? यह अब चर्चा का विषय बन गया है. जिनको भी मालूम पड़ रहा है. देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
Read More: Wedding Ceremony: पैसों के लालच में फिर सात फेरे
AJAB-GAJAB: किसान को मिली तिगुनी खुशी
AJAB-GAJAB: सिवनी जिले के छपारा जनपद के ताखला गांव का है. जहां के किसान घनश्याम अरसिया के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बछड़े को जन्म दिया है. और तीनो बछड़े एक ही समान है. जो पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं. जिससे किसान के घर खुशी का माहौल है. खास बात यह भी है. की गाय तीनों बच्चों को एक साथ ही दूध पिलाती है. यह भी अपने आप में खास है।
AJAB-GAJAB: गाय को देखने लोगों की लगी भीड़
AJAB-GAJAB: गाय और उसके बच्चों को देखकर लोगों ने कहा कि यह किसी वरदान चमत्कार से कम नहीं है. क्योंकि अक्सर ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. इसलिए इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा।
इस पूरे मामले में शासकीय पशु चिकित्सालय छपारा के डॉक्टर एस के गौतम ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही कम सामने आती है. ऐसे केस बहुत ही रियर होते हैं. अमूमन गाय 2 बछड़ो को जन्म दे सकती है. लेकिन तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली घटना बहुत ही कम सामने आती है।
ये भी देखे: Shivraj Singh Chauhan ने की कुलदेवी की पूजा