Aishwarya Abhishek’s 18th Anniversary: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अभिषेक और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं। बीते दिन 20 अप्रैल को शादी की सालगिरह थी और इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक और आराध्या के साथ जश्न मनाया और ऐश्वार्या राय ने अपने ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम में अभिषेक और अपनी बेटी आराध्या के साथ फोटो शेयर की। ऐश्वर्या राय ने पति के साथ पूरे एक साल बाद फोटो पोस्ट की है।
Read More: Raghav Share Parineeti Dialogue: ‘मेरी बॉडी में सेंसेशन..’ डायलॉग का राघव चड्डा को हुआ FOMO…
फिल्म ढाई अक्षर प्रेम फिल्म से हुई थी दोस्ती..
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के और कुछ न कहो जैसी फिल्मों में काम किया था, जहां उनकी दोस्ती हो गई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हम पहले अच्छे दोस्त थे, और उनके रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म उमराव जान के सेट से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो मुझसे तो प्यार करे ही, लेकिन मेरे परिवार के भी करीब रहे। उनकी इज्जत करे, उन्हें प्यार दे। ऐश्वर्या के अंदर यह खूबियां थीं।’
View this post on Instagram
Aishwarya Abhishek’s 18th Anniversary: 2007 में अभिषेक ने की शादी…
आपको बता दें कि ढाई अक्षर प्रेम के’ के बाद अभिषेक-ऐश की जोड़ी साल 2003 में बनी फिल्म कुछ ना कहो, उमराव जान (2006) और सुपरहिट फिल्म गुरु (2007) नजर आई। वहीं, 12 जनवरी 2007 को गुरु रिलीज हुई और और अभिषेक-ऐश्वर्या ने 14 जनवरी 2007 को एंगेजमेंट अनाउंस कर दी थी। फिल्म सुपरहिट होने के चार महीने बाद अभिषेक ऐश ने 7 अप्रैल 2007 को शादी रचा ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के शादी में 40 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ था।

OTT प्लेटफार्म पर नयी शुरुआत…
अभिषेक का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था, लेकिन OTT प्लेटफार्म ने उनके करियर को एक नई दिशा दी। उन्होंने वेब सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज से अपने OTT डेब्यू किया, जिसमें उनकी एक्टिंग को शानदार प्रतिक्रिया मिली। उन्हें 2022 में फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड भी मिला।

आगामी फिल्में..
इस साल अभिषेक की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स के साथ नजर आएंगे।
Aishwarya Abhishek’s 18th Anniversary: तलाक को लेकर चर्चा में थे कपल..
हाल ही में ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। खबरें आई थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने का विचार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ देखा गया, और अभिषेक ने अपनी अंगूठी दिखाते हुए यह साफ किया कि उनके बीच सब ठीक हैं।

कुछ दिनों पहले कपल का वीडियो आया था सामने…
कुछ दिनों पहले दोनों का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहें थे और उनकी बेटी आराध्या भी उनका खूब साथ देते दिखी थी।
आपको बता दें कि, यह वीडियों उनके फैमिली वेडिंग के फंक्शन का हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ शामिल हुए थे।
Abhishek Aishwarya Rai Video: वायरल वीडियों में ऐश्वर्या-अभिषेक जमकर नांचे..
कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या की कजिन श्लोका शेट्टी की शादी पुणे में हुई थी, तभी का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ मोस्ट पॉपुलर सांग ‘कजरा रे कजरा रे’ गाने में सालो बाद दोनों आइकॉनिक हुक स्टेप करते हुए डांस करते नजर आ रहें और उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए जमकर डांस किया।
जिसमें ऐश्वर्या राय पीला सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं आराध्या व्हाउट गाउन और अभिषेक बच्चन पिंक कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं।

डांस के अलावा कुछ तस्वीरे भी आई थी सामने..
फंक्शन की कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसमें आराध्या और ऐश्वर्या गेस्ट के साथ मिलकर तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने लाल रंग के सूट तो वहीं आराध्या ब्लू कलर के लॉन्ग अनारकली सूट और स्टाइलिश श्रग में नजर आ रही हैं।

दूसरी पिक्चर..
दूसरी तस्वीर में शादी के दौरान की ग्रुप फोटो की है जहां ऐश्वर्या और आराध्या मैचिंग करती हुई नजर आ रही हैं और पीछे सफेद कोट में अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं।

