बेंगलुरु में 42 उड़ानें रद्द
हैदराबाद में 19 और बेंगलुरु में 42 उड़ानें रद्द की गई। IndiGo और Air India ने देरी और कैंसिलेशन की जानकारी दी। हैदराबाद में एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई। दिल्ली में चेक इन प्रोसेस को मैन्युअल कर दिया है।बता दे कि पिछले महीने दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ऐसी तकनीकी दिक्कत सामने आई थी।

Airport Check-In System Failure: माइक्रोसॉफ्ट ने खबर को बताया झूठ
बता दे कि, वाराणसी एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने दुनियाभर में बड़ी सर्विस आउटेज की रिपोर्ट दी है। इससे IT सर्विस पर असर पड़ा है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस खबर को पूरी तरह झूठ बताया है। कंपनी ने कहा कि विंडोज पर कोई समस्या नहीं आई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर ATS में बड़ी खराबी का खुलासा: GPS सिग्नल से छेड़छाड़, रनवे की जगह दिखे खेत
Delhi Airport ATS glitch: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर हाल ही में हुई तकनीकी गड़बड़ी ने देश की एयर ट्रैफिक सिक्योरिटी सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि यह कोई सामान्य खराबी नहीं थी, बल्कि GPS सिग्नल से छेड़छाड़ की साजिश रची गई थी।

7 नवंबर को IGI एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पूरी खबर…
