Contents
Air Turbulence से उड़ती फ्लाइट में झटके एक की मौत, 7 घायल हैं
बैंकॉक. लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइन की फ्लाइट में खराब मौसम से एयर टर्बुलेंस Air Turbulence से एक यात्री की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। विमान की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बोइंग 777-300 ईआर विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य थे। तीन भारतीय भी हैं।
क्या होता है Air Turbulence
हवा में विमान के तेजी से हिलने-डुलने को टर्बुलेंस या एयरक्राफ्ट शेकिंग कहा जाता है। इससे विमान हिचकोले खाने लगता है। वह तेजी से डोलते हुए तय रूट से ऊपर या नीचे आ जाता है। कई बार टर्बुलेंस प्लेन क्रैश की वजह भी बनता है। मौसम में बदलाव या दूसरी वजहों से हवा का बहाव बदलने से टर्बुलेंस के हालात पैदा होते हैं।
Read More: मंगल ग्रह पर सिर्फ दो महीने में पहुंचेगे ट्यूरिस्ट
Air Turbulence उड़ान म्यांमार के पास अंडमान के समुद्र के ऊपर से गुजर रही थी, अचानक टर्बुलेंस शुरू हो गया। तीन मिनट में विमान छह हजार फीट नीचे आ गया। हादसे के समय क्रू मेंबर यात्रियों को नाश्ता दे रहे थे। झटकों से विमान में रखे सामान बिखर गए। जिन यात्रियों ने बेल्ट नहीं लगाए थे वे लुढ़कने लगे।
मृतक यात्री ब्रिटिश नागरिक है। बैंकॉक के अधिकारियों ने मौत का कारण दिल का दौरा बताया। उसकी पत्नी सहित 30 घायलों को बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें सात गंभीर है। बिना सीट बेल्ट वाला एक यात्री सीधा विमान की छत से टकराया। सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल टीम स्टैंडबाय पर थी।
वही इंडिगो का मुंबई से वाराणसी जाने वाला विमान ओवर बुकिंग के कारण सोमवार को एक घंटे देर से उड़ान भर सका। विमान उड़ान भरने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंच चुका था, तभी क्रू मेंबर की नजर एक यात्री पर पड़ी, जो विमान में सीट खोज रहा था, जबकि कोई सीट खाली नहीं थी। विमान को फिर से टर्मिनल पर लाया गया और उस यात्री को उतारा गया।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें