Contents
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू
वंदे भारत से भी कम कीमत में बुक होगी एयर टैक्सी
यहां देखें पूरा रेट चार्ट और बुकिंग की प्रोसेस
Air Service: मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है.भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया। सीएम डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को उन्होंने बोर्डिंग पास भी दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी। वहां से सिंगरौली लैंड होगी।
Read More: दिल्ली के 10 से ज़्यादा संग्रहालयों को बम से उड़ाने की धमकी; जाँच शुरू
Air Service: किराए में 50% डस्काउंट
आज से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी, किराया तय किराये से आधा रहेगा.कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिवशेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी मौजूद रहे.
Air Service: ऐसे करें बुकिंग
फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराए से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।
जिसका विस्तार आने वाले समय में कुछ और शहरों तक किया जाएगा
Air Service: इतना लगेगा किराया
बुकिंग करवाने पर पहले 30 दिन तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एग्जांपल इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3000 रुपये के करीब है, जो छूट के बाद मात्र 1500 रुपये होगा। इसी प्रकार, भोपाल का भी किराया छूट के बाद 1500 रुपये ही होगा। यह किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है,
Air Service: एयर टैक्सी का शेड्यूल
सुबह 7:45 पर भोपाल से प्रस्थान, सुबह 9:15 पर जबलपुर आगमन
सुबह 9:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, सुबह 11:15 पर रीवा आगमन
सुबह 11:30 पर रीवा से प्रस्थान, दोपहर 12:00 पर सिंगरौली आगमन
दोपहर 12:15 पर सिंगरौली से प्रस्थान, दोपहर 12:45 पर रीवा आगमन
दोपहर 1:15 पर रीवा से प्रस्थान, दोपहर 2:35 पर जबलपुर आगमन
दोपहर 2:45 पर जबलपुर से प्रस्थान, शाम 4:15 पर भोपाल आगमन
Watch this: Daily Updated News : 9 बजे की बड़ी खबरें NATION MIRROR के साथ