उड़ान से पहले पायलट ने पी शराब
फ्लाइट के पायलट पर उड़ान से ठीक पहले शराब पीने का आरोप था। कनाडाई अधिकारियों ने वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पायलट का टेस्ट करवाया, तो पायलट टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद पायलट को हिरासत में ले लिया गया।

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने जांच की मांग की
ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इसे सुरक्षा मामला बताते हुए जांच की मांग की। कनाडा ने एअर इंडिया से कहा- यह घटना कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस (CARs) का उल्लंघन करती है। इसलिए कनाडा ने भारतीय एयरलाइन कंपनी से जरूरी कदम उठाने और 26 जनवरी तक जांच और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा।
Air India pilot alcohol: टेस्ट में फैल हुए पायलट
दरअसल, वैंकूवर एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी-फ्री स्टोर के कर्मचारी ने एयर इंडिया के पायलट सौरभ कुमार को लेकर शिकायत की थी, कि पायलट के मुंह से शराब की बदबु आ रही है। शिकायत पर कनाडाई अधिकारियों ने सौरभ कुमार से पूछताछ की। एयरपोर्ट पर ही पायलट का 2 बार ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट करवाया। इस टेस्ट में पायलट फैल हो गए।

एयरलाइन ने मांगी माफी
Air India pilot alcohol: अधिकारियों ने उनको एयरक्राफ्ट से जाने को कहा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इसकी जानकारी देते हुए एयर इंडिया को लेटर लिखा। एयर इंडिया ने इसपर कार्रवाई करते हुए पायलट को उड़ान से हटाया और AI 186 विमान की कमान दूसरे पायलट के हाथ में सौंपी। इस बीच फ्लाइट के उडान भरने में देरी हुई इसलिए एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा कि जांच के दौरान अगर किसी उल्लंघन की पुष्टि होती है तो कंपनी की पॉलिसी के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
