विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।
बीच हवा में इंजन बंद
बता दे कि, प्लाइट AI 887 सुबह 6:10 बजे रवाना हुई थी और करीब 6:52 बजे वापस दिल्ली पहुंच गई। विमान 2 इंजन वाला था, ऐसे में एक इंजन बंद होने की हालत में भी सुरक्षित लैंडिंग आसानी से हो जाती है। एयर इंडिया के अनुसार, पायलटों ने किसी भी तरह का रिस्क न लेते हुए सुरक्षा को जरूरी समझा।

Air India Engine Failure: दिल्ली लौटा विमान
पायलट्स को जैसे ही तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी गई और विमान को वापस मोड़ा गया, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए क्रू मेंबर्स लगातार उन्हें स्थिति की जानकारी देते रहे।
एक घंटे तक हवा में थी फ्लाइट
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक टेक-ऑफ के बाद फ्लाइट लगभग एक घंटे तक हवा में थी। प्लेन में लगभग 335 लोग सवार थे। इन सभी को दूसरे विमान से भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।
एअर इंडिया पर एक्शन
Air India Engine Failure: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया की इस घटना पर एक्शन लिया है, जिसमें टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आई थी। मंत्रालय ने एअर इंडिया से एक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही DGCA को पूरी जांच करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने एयरलाइन को यात्रियों को हर मदद देने और उन्हें अगली फ्लाइट्स में एडजस्ट करने का निर्देश भी दिया है।
