फ्लाइट में 189 यात्रियों सवार, साढ़े तीन घंटे तक तलाशी अभियान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को देर रात 1.20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान ने शुक्रवार को दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। यात्रा के दौरान ही हमें सूचना मिली कि विमान में बम है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात करने के बाद पायलट ने तय लैंडिंग समय के बाद फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स-196 ने शुक्रवार रात दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ान भरी थी। इस बीच विमान को बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलटों तक पहुंची। इसके बाद पायलट ने देर रात 1.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
विमान का 3.5 घंटे तक जांचा गया
सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते ने विमान को घेर लिया और उसमें मौजूद 189 यात्रियों की जांच की। इसके बाद विमान का निरीक्षण किया गया। जांच सुबह 5 बजे तक चली। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।
इससे पहले 15 अक्टूबर को दम्माम से लखनऊ जा रहे विमान में बम रखे होने की सूचना मिली थी। इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तब भी विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
