
air india bomb threat alert: नई दिल्ली। टोरंटो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान AI188 में गुरुवार को बम होने की धमकी का संदेश मिलने के बाद विमान को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित लैंड कराया गया। अधिकारियों के अनुसार धमकी का संदेश सुबह करीब 11:30 बजे प्राप्त हुआ, उस समय बोइंग 777 विमान दिल्ली से लगभग चार घंटे दूर था।
दिल्ली पुलिस को मिले संदेश…
संदेश में उड़ान में बम होने की बात कही गई थी। जानकारी मिलने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति (BTAC) का गठन किया गया। जांच में धमकी को “अस्पष्ट” बताया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी होने पर चालक दल ने सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया। प्रवक्ता के अनुसार, “विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षाकर्मियों द्वारा अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।”
विमान दोपहर लगभग 3:40 बजे…
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। Flightradar24 के अनुसार, टोरंटो से दिल्ली की उड़ान अवधि लगभग 15 घंटे से अधिक रही। घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की मानक प्रक्रियाओं के तहत विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी में किसी संदिग्ध सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Read More:- सरकारी बैंकों के विलय की संभावना
