AICWA On Pakistani Artists: पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 6 मई मंगलवार आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 24 मिसाइलों से 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जिसके बाद पकिस्तान के कलाकारों ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया था, इस बयान ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) का फूटा गुस्सा उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पकिस्तान कलाकारों माहिरा खान और फवाद खान के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की हैं।
AICWA On Pakistani Artists: पकिस्तानी कलाकारो के बयान के बाद AICWA ने किया पोस्ट…
Media Release
All Indian Cine Workers Association (AICWA) Strongly Condemns Anti-India Statements by Mahira Khan and Fawad Khan
Mumbai, India – The All Indian Cine Workers Association (AICWA) strongly condemns the anti-India statements made by Pakistani actress Mahira Khan and… pic.twitter.com/pEjqzAgy8a
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 7, 2025
‘पाकिस्तानी एक्टर्स की कड़ी निंदा..’ – AICWA
AICWA ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – “ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और एक्टर फवाद खान के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की है। इन दोनों कलाकारों ने भारत की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाते हुए देश की आलोचना की है। माहिरा खान ने भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘कायरता’ बताया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने की बजाय भारत पर ही आरोप लगाए और भड़काऊ बातें कहीं।”

‘बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का भी अपमान…’ – AICWA
“ये बयान न सिर्फ हमारे देश का अपमान हैं, बल्कि आतंकवाद के कारण अपनी जान गंवाने वाले मासूम लोगों और देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का भी अपमान हैं। AICWA अपने पुराने फैसले को दोहराते हुए एक बार फिर स्पष्ट करता है कि भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्मकारों और निवेशकों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कोई भी भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय मंच को उनके साथ शेयर किया जाएगा।”

पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन बंद करें – भारतीय कलाकारों से आह्वान
“पाकिस्तानी कलाकार खुलेआम “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हैं और अपने देश के साथ मजबूती से खड़े होते हैं, लेकिन भारतीय फिल्म उद्योग को यह समझने की जरूरत है कि “कला” के नाम पर इन कलाकारों का आंख मूंदकर समर्थन करना राष्ट्रीय गौरव के साथ विश्वासघात है। हमारे उद्योग में कुछ लोग हमारे देश की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति सहानुभूति और समर्थन दिखाना जारी रखते हैं।”

‘AICWA इन लोगों से आग्रह करता है कि वे उन लोगों का समर्थन करना बंद करें जो खुलेआम भारत का अपमान करते हैं। यह सिर्फ़ कला के बारे में नहीं है – यह मुश्किल समय में अपने देश के साथ खड़े होने के बारे में है। हमारा देश सबसे पहले आना चाहिए।’

‘म्यूजिक कंपनियों और कलाकारों को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई भारतीय म्यूजिक कंपनियां अब भी पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा दे रही हैं, उन्हें लगातार काम और मंच प्रदान कर रही हैं। कई भारतीय गायक भी विदेशी कार्यक्रमों में इन कलाकारों के साथ मंच शेयर करते हैं, जिससे देश की भावनाओं की अनदेखी होती है। AICWA इन कंपनियों और कलाकारों से अपील करता है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन देना बंद करें और देश के साथ खड़े हों।”

अबीर गुलाल फिल्म – एक शर्मनाक उदाहरण
‘AICWA फिल्म अबीर गुलाल के निर्माताओं, प्रोड्यूसर्स और कलाकारों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने पुलवामा हमले के बावजूद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को फिल्म में कास्ट किया। ऐसे फिल्म निर्माता आखिर देश को क्या संदेश देना चाहते हैं? वे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत भी आए, जो देश की भावनाओं की पूरी तरह अनदेखी है। यह हमारे बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का अपमान है।”

A Call to the Indian Film Industry
“AICWA भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों, चाहे वे बॉलीवुड से हों या क्षेत्रीय सिनेमा से। उनसे अपील करता है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का पूरा सम्मान करें और देशहित को हर चीज से ऊपर रखें। अब वक्त आ गया है कि भारतीय कलाकार और फिल्म निर्माता यह तय करें कि वे अपने देश के साथ हैं या उन लोगों के साथ काम करते रहेंगे जो खुले तौर पर भारत का विरोध करते हैं।

जो लोग बोलने की आजादी के बहाने हमारे देश का अपमान करते हैं, उन्हें हमारी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का हक नहीं होना चाहिए। AICWA पूरी मजबूती से देश के साथ खड़ा है और मानता है कि देश सबसे पहले है।”
“राष्ट्र प्रथम | जय हिंद | हिंदुस्तान जिंदाबाद | AICWA”
आखिर पकिस्तानी कलाकारों ने क्या कहा?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 24 मिसाइलों से 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जिसके बाद पकिस्तान के कलाकार बौखलाएं नजर आ रहें हैं। हानिया आमिर, फवाद खान, मवारा हॉकेन, माहिरा खान ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी।
सनम तेरी कसम की फेम मावरा ने लिखा था कि…
मावरा हौकेन ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए लिखा कि- ‘मैं पाकिस्तान पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मासूम नागरिकों की जान गई है। अल्लाह हमारी हिफाजत करे।’

फवाद खान का रिएक्शन…
अबीर गुलाल फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाले एक्टर ने स्ट्राइक को बताया शर्मनाक और लिखा कि- ‘इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवार वालों को ताकत दे। मेरी सभी से बस यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं। ये आम लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है। काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे। इंशाअल्लाह, पाकिस्तान ज़िंदाबाद।’

माहिरा खान ने कहा कायरतापूर्ण…
एक्ट्रर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर लिखा – ‘वास्तव में कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, और बेहतर समझ आए, आमीन।’
दूसरी पोस्ट में लिखा कि-
“मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूं, जहां मैं जो चाहे कह सकती हूं। मेरे पास आवाज है और मैं उसका इस्तेमाल कर सकती हूं। जब हमारी अपनी जमीन पर कुछ गलत होता है, तो हम बात करते हैं। हम हिंसा की निंदा करते हैं, चाहे वह कहीं भी हो, तब भी जब मेरे देश पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के तुरंत दोषी ठहराया जाता है। इंडिया तुम्हारी जंग और नफरत भरी बयानबाजी कई सालों से जारी है। मैंने इसे अपनी आंखों से देखा और अनुभव किया है। तुम्हारा मीडिया विभाजन की आग में घी डालने का काम कर रहा है।

“नरसंहार और वॉर क्राइम के सामने आपकी सबसे शक्तिशाली आवाज़ें खामोश हैं – कानून से नहीं, बल्कि डर से और डर में, आप जीत का दावा करते हैं। लेकिन मेरे लिए वह चुप्पी तुम्हारी सबसे बड़ी हार है। तुमने रात के अंधरे में शहरों पर हमला किया और तुम इसे अपनी जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए। मेरे पाकिस्तान, आई लव यू हम सही काम करे। इस उकसावे के बाद भी हम कभी उस स्तर तक नहीं गिरें। शांति बनी रहे। आमीन”
एक्ट्रेस हानिया आमिर मिसाइल स्ट्राइक को क्रूरता बताया…
हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि- ‘मेरे पास कोई फैंसी शब्द नहीं हैं, बस गुस्सा, दर्द और एक भारी दिल है। एक बच्चा मारा गया, परिवार टूट गया, ये सब किस लिए। ये किसी को प्रोटेक्ट करने का सही तरीका नहीं है। ये क्रूरता है, सीधी और सिंपल बात। आपको मासूमों को बम से उड़ाकर इसे स्ट्रेटजी नहीं कह सकते। ये ताकत नहीं है। ये शर्मनाक है। ये कायरतापूर्ण है और हम इसका जवाब देंगे।’

