पूर्व CM का निधन
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर इसकी जानकारी दी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

Read More: Air India का विमान क्रैश, 100 से ज्यादा शव मिलने की आशंका, लंदन जा रही थी फ्लाइट
Ahmedabad Plane Crash Update: कई डॉक्टर्स की मौत
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बिल्डिंग में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
View this post on Instagram
DNA टेस्ट से होगी जांच
हादसे की जगह से मिले ज्यादातर लाशें इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल है। उनकी पहचान करने के लिए DNA टेस्ट करवाया जाएगा।
View this post on Instagram
ठेलों पर लेजाए गए शव
प्लेन क्रैश होने के बाद हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया जा रहा है। एम्बुलेंस की कमी के कारण शवों को हाथ ठेलों से भी लाया गया। ज्यादातर शव पूरी तरह जल गए थे। इधर अस्पताल में O निगेटिव ब्लड की कमी आ गई है। अस्पताल ने डोनर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
Ahmedabad Plane Crash Update: हेल्पलाइन न. जारी
गुजरात सरकार ने मृतकों और घायलों के परिजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया – 9978405304 और 079 232 51900 जारी किए हैं।
