Ahaan Pandey Sayara Debut: बॉलीवुड में एक नई स्टार फैमिली की चर्चा जोरों पर है। दरअसल हाल हि में अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, तब से ही वो चर्चाओं में बने हुएं। लोगो को उनकी फिल्म काफी पसंद आ रही है, खासकर यंग एज ग्रुप के लोगों को इस फिल्म की तारीफ करण जौहर से लेकर कई फिल्म स्टार्स भी कर रहें हैं। ऐसे में एक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Rozlyn took a dig at Tanushree: तनुश्री दत्ता का रोते हुए वीडियो वायरल, Rozlyn Khan ने उड़ाया मजाक!
वायरल पोस्ट में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और बेटी अनन्या की तस्वीर है और उसमें कपूर और खान्स की चुटकी ली जा रही है, इस पोस्ट को चंकी पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है।

“कपूर-खान्स की दुनिया में पांडे फैमिली की एंट्री” – कैप्शन
वायरल पोस्ट में चंकी पांडे, अनन्या पांडे और अहान पांडे की तस्वीर है, जिसके कैप्शन में लिखा गया –
“जहां बॉलीवुड में कपूर और खान्स का बोलबाला रहा है, वहीं अब पांडे परिवार ने सभी को चौंका दिया है।”
इस पोस्ट को खुद चंकी पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए इस ट्रेंड को और हवा दी।
View this post on Instagram
यूजर ने कुछ इस तरह से किया रिएक्ट…
इस पोस्ट आने के बाद एक यूजर ने लिखा कि- This is so true. Ahaan brilliant actor , nobody would say that it’s his first movie. Ananya she has improved herself, एक यूजर ने लिखा कि- “अहान शानदार है.. अनन्या भी अच्छी है.. मुझे नहीं पता कि इस लड़की के लिए इतनी नकारात्मक टिप्पणियां क्यों हैं। वह वास्तव में अच्छा सुधार कर रही है..अच्छा रोल मिला तो वो भी अच्छा काम करेगी..उसमें क्षमता है..दुर्भाग्य से उसको सिर्फ गैंग की नजर में कैंडी वाला रोल ही मिलता है।” एक ने लिखा कि – “Loved Ananya in call me bae ❤️waiting for season 2 😍।”
‘Saiyaara’ मूवी की श्रद्धा हुई दिवानी…
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सैयारा मूवी की तारीफ की और 21 जून की रात उन्होंने अपनी स्टोरी में सैयारा मूवी के लास्ट का सीन डाला और उसमें लिखा कि- “सैयारा से आशिकी हो गयी है मुझे”

दूसरी स्टोरी में मूवी के एक इमोशनल फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘प्योर सिनेमा…प्योर ड्रामा…प्योर मैजिक, उफ…बहुत टाइम बाद इतना इमोशन फिल किया है।’ और उस पोस्ट में अनीत काफी इमोशनल है, उनकी आंखो में दर्द और प्यार दिखाई देता जिसके लिए श्रद्धा ने लिखा – ‘इस मूमेंट के लिए 5 बार देखूंगी।’

फ्रेश केमिस्ट्री से सजी कास्टिंग…
फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है। ‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन हालात उन्हें रिश्तों की असली परख कराते हैं।

18 जुलाई को रिलीज हुई ‘सैयारा’
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक सीट छोड़कर स्क्रीन के पास जाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। अहान पांडे की यह पहली फिल्म है, और फैन्स उन्हें बॉलीवुड का अगला “राइजिंग स्टार” बता रहे हैं।
