Agra Wall Collapse Debris: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया । बटेश्वर थाना क्षेत्र के विजकौली गांव में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे के वक्त दीवार के पास अलाव ताप रहे सात लोग मलबे में दब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीवार गिरते ही तेज आवाज हुई और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ । जब तक होश संभालते तब तक सात लोग ईंट मिट्टी और मलबे के नीचे दब चुके थे।
Agra Wall Collapse Debris: गांव वालों ने संभाली मोर्चा
घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई . आसपास मौजूद करीब 50 से ज्यादा लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। किसी के पास कोई मशीन नहीं थी न ही कोई सरकारी मदद तुरंत पहुंची। लोगों ने फावड़े तसले और अपने हाथों से ही मलबा हटाना शुरू कर दिया।
करीब दो घंटे तक लगातार चले इस रेस्क्यू में गांव वालों ने एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला कई बार ऐसा भी लगा कि अब देर हो चुकी है लेकिन लोग उम्मीद नहीं छोड़ रहे थे।
Read More:- इलॉन मस्क की दौलत: 4 दिन में इतना पैसा कि पाकिस्तान-श्रीलंका की GDP से ज्यादा
गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद पूरे विजकौली गांव में शोक का माहौल है जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है. उनके घरों में मातम पसरा हुआ है।
