Reporter- Dheerap Hada
Agar Malwa: हनुमान अष्टमी पर सुबह से ही हनुमान मंदिरो मे भक्तो का ताँता लगा हुआ है। सुबह से ही भगवान के भक्त अपने इष्ट देव के यहाँ माथा टेक रहे है। मंदिरो को भी विशेष रूप से सजाया गया ये जहाँ फुल, झूमर, हार और भगवान के मनमोहक श्रंगार भी किये गये है। आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित वीर हनुमान मंदिर मे भी भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त काफी उत्साहित दिखाई दिये। यहाँ वीर हनुमान मंदिर के भक्तो द्वारा भगवा हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे भगवा द्वाज लेकर लोग धर्म मयी दिखाई दे रहे थे।