अज्ञात वाहन से टकराकर बस पलटी, 17 लोग घायल
Agar Malwa Bus Hadsa: खबर आगर मालवा जिले से है जहां इंदौर-कोटा हाइवे पर एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना सुसनेर के समीप गणेशपुरा जोड़ के पास हुई… आपको बतादें की बस अज्ञात वाहन से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक डेढ़ साल का बच्चा और उसका पिता बस के नीचे दब गए थे। दोनों को स्थानीय पुलिस की सहायता से करीब एक घंटे में सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गंभीर घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया
Agar Malwa Bus Hadsa: घायलों में दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा गया… घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस, SDOP देवनारायण यादव,SDM,तहसीलदार और TI सहित अन्य अधिकारियों ने राहत कार्यों की शुरुआत की। आपको बतादें की जो बस पलटी है देव ट्रेवल्स की थी जो जयपुर से इंदौर जा रही थी। बस में करीब 30 से अधिक सवारी थे।
जांच में जुटी पुलिस

Agar Malwa Bus Hadsa: SP, विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
