
After CT Win Virat Video
After CT Win Virat Video: बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। फाइनली भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। तभी से भारतीय टीम और भारत में खुशी का महौल है। मैच के ठीक बाद स्टार गैंदबाज मोहम्मद शमी की मम्मी ग्राउंड पर पहुंची। इसी बीच का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली उनका पैर छूकर आर्शीवाद लेते दिखाई दे रहें हैं। साथ ही शमी के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनके इस वीडियों ने सबका दिल जीत लिया हैं। यह वीडियों शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।
Kohli touching feet of Shami’s mother, the audacity of people to call him arrogant ❤️https://t.co/L1wKtQF7qu
— Yashvi (@BreatheKohli) March 9, 2025
After CT Win Virat Video: विराट की लेडी लक के साथ का वीडियो वायरल..
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि एक अच्छे इंसान के साथ अच्छे पति भी हैं। चाहे कोई सा भी मैच हो वो अपनी पत्नी अनुष्का को अटेंशन देना नहीं भूलते, लोगों ने हमेंशा उनके कम रन बनाने के पीछे अनुष्का को ट्रोल किया। लेकिन उन्होंने सभी मैंचों में अनुष्का का हाल चाल प्लेग्राउंड से ही पूछा और अपनी जीत का जश्न भी उनके साथ मनाते देखा गया और जब वो नहीं होती तो अनुष्का की दी हुई रिंग जो किंग कोहली अपने गले में पहने रहते है। उसे चुमकर शाबित करते है कोई कुछ भी कहे लेकिन मैरी लेडी लक तो मैरी वाईफ ही है।
उनका उनके पत्नी के लिए प्रेम देखकर कई लड़कियां किंग कोहली पर फिदा हैं।
After CT Win Virat Video: विराट का रोहित संग किया डांडिया..
चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम में खुशी का महौल देखा गया। जिसमें सभी डांस करते नजर आ रहें। साथ ही सबके फेवरेट विराट और रोहित के डांडिया करते का मनमोह लेने वाला वीडियों सामने आया है। जिसमें दोनों जीत की खुशी मनाते दिखाई दे रहें है।
View this post on Instagram
विराट का डांस..
न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान विराट कोहली डांस करते नजर आएं। हर मैच में उनके कई फनी एक्सप्रेशन देखने को मिलते हैं। वो मैच खेलते समय काफी चिल और इंज्वाय करते नजर आते हैं। देखे उनका शानदार वीडियों…
25 साल बाद भारत का बदला हुआ पूरा…
दुबई में बीते दिन खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने आई। भारत की नजर साल 2000 में फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर थी। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाए. शमी ने 9 ओवर में 74 रन पर एक विकेट लिया। जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का भी हिसाब बराबर कर लिया।
View this post on Instagram
After CT Win Virat Video: रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी..
भारतीय टीम ने 252 रन के टार्गेट को 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने मिचेल सैंटनर की पहली बॉल पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। रोहित का ICC टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक लगाया। 17वें ओवर में गिल के 27 ओर रोहित ने 68 रन बनाकर 100 रन की पार्टनरशिप की। और रोहित 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
जबकि । शुभमन 50 गेंद में 31 रन, हार्दिक 18 गेंद में 18 रन, वहीं रवींद्र जड़ेजा 6 गेंद में 9 रन, अक्षर पटेल 40 गेंद में 29 रन, विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने नॉटआउट 34 रन बनाए।