करूणा धाम के पीठाधीश्वर करेंगे नर्मदा परिक्रमा…

Narmada Padyatra: करूणा धाम के पीठाधीश्वर सुरेश शांडिल्य महाराज भारत को हिंदू देश बनाने के लिए मां नर्मदा की परिक्रमा करेंगे। सामाजिक समरसता के लिए निकल रही है मां नर्मदा परिक्रमा यह यात्रा छ: दिसबंर से शुरू होगी। मां नर्मदा की परिक्रमा तीन हजार पांच सौ किलोमीटर की रहेगी। करूणा धाम के महाराज परिक्रमा पदयात्रा में मां नर्मदा की अद्वितीय परिक्रमा करेंगे।
6 दिसबंर से शुरू होगी पदयात्रा

Narmada Padyatra: पदयात्रा,परिक्रमा से पहले पीठाधीश्वर ने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र बन गया तो अच्छा ही होगा। साधु संतो की यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा को लोग राजनीतिक द्रष्टि से ना देखें। इसे सामाजिक समरसता की दृष्टि से देखना है, व्यक्ति का अपना-अपना दृष्टिकोण होता है।
युवाओं के लिए महाराज का संदेश
Narmada Padyatra: युवा को संदेश देते हुए कहा कि युवा अपने जीवन को दो भागों में बांटे पहले कैरियर बनाए फिर अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करें। युवा अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने भविष्य को दांव पर ना लगाए। पहले करियर बनाएं फिर अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करें।
