जुड़े रहोगे तो संरक्षित रहोगे, नशे को बताया पूरे देश की समस्या

MP NEWS: देश में इन दिनों बंटोगे तो कटोगा का नारा बुलंद है इसी बीच पं धीरेंद्र शास्त्री के बाद इंदौर में 108 मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का बयान सामने आया है उन्होंने भी कहा जुड़े रहोगे तो संरक्षित रहोगे.
MP NEWS: जुड़े रहोगे तो संरक्षित रहोगे-मुनि श्री
इंदौर में 108 मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के सानिध्य में 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान का अद्वितीय आयोजन का समापन हुआ। इस दौरान इंदौर मे निकली 108 सोने-चांदी के रथ की यात्रा ने इतिहास रच दिया। इंदौर का नाम ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गया।इसी दौरान मुनि श्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जुड़े रहोगे तो संरक्षित रहोगे
MP NEWS: नशाखोरी बड़ी चिंता है
नशे की समस्या इंदौर की नहीं पूरे देश की है। इसके लिए युवाओं में चेतना जगाने और लोगों में जागरुकता जगाने की जरूरत है। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए मोटिवेट किया जाना चाहिए।
MP NEWS: पं धीरेंद्र शास्त्री ने योगी के बयान का किया था समर्थन

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन वाले हमको काटेंगे, पाकिस्तान वाले हम लोगों को काटेंगे। वहीं कुंभ में गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं देने के अपने बयान पर भी धीरेन्द्र शास्त्री कायम है। उन्होंने कहा- हमने बिल्कुल कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=JtR5v7jMNdE
