cm mohan yadav father death: सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया.जिनका बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. आज गुरुवार सुबह शिप्रा नदी में अस्थि विसर्जन संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ अस्थियों को प्रवाहित किया.
Read More- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
शाम को उठावना कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री के पिता की अंतिम यात्रा में कई वीवीआईपी और राज्य के प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे. गुरुवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलित उठावना कार्यक्रम होगा.
Read More- 6 Naxalites Killed : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर
cm mohan yadav father death: सीएम के आज के कार्यक्रमों
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से सीआईडीसी, आईसीसी से जुड़ेंगे. दोपहर 2 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बता दें कि मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने 100 साल की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली. उज्जैन के एक अस्पताल में वह पिछले कई दिनों से भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे थे.
