After BreakupTamannaah Reaction: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है, और अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर काफी फेमस है। कुछ दिनों पहले ही उनके और विजय वर्मा की ब्रेकअप खबरे सामने आई थी, हालांकि इस पर कपल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। ऐसे में तमन्ना मंगलवार को उनकी नई फिल्म ‘ओडेला 2’ के लॉन्च इवेंट में पहुंची थी जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारें में बात की।
Read More: Tamannaah Vijay Relationship: तमन्ना – विजय के बीच ब्रेकअप का हुआ खुलासा…
‘ओडेला 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची तमन्ना…
बीते दिन 8 अप्रैल को तमन्ना अपनी अपकमिंग तेलुगू मूवी के ट्रेलर के लॉचिंग इवेंट में पहुंची थी, जहा उनसे पैपाराजी ने विजय पर इशारा करते हुए कुछ सवाल किए।

After BreakupTamannaah Reaction: एक ने पूछा कि- मुश्किल वक्त को कैसे संभालती है?
तमन्ना ने जब जबाव दिया लोग उसे उनके और विजय के ब्रेकअप से जोड़ने लगे तमन्ना ने जबाव में कहा कि- “जब जिंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है या हम किसी डिफिकल्ट फेज से गुजरते हैं, तो हम बाहर सहारा ढूंढते हैं। लेकिन जो मैंने सीखा है, वो ये है कि जो भी चाहिए होता है वो हमारे अंदर ही होता है। बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। अगर हम सच में अंदर झांककर देखें, तो हर सवाल का जवाब हमें मिल जाता है।”
वहीं दूसरे ने पूछा कि- ‘ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय पाना चाहती हैं?’
तमन्ना सवाल सुनते ही हस पड़ी और उन्होंने भी इसका फनी जबाव देते हुए कहा कि- ‘आपको ही मैं वश में करना चाहूंगी जिससे कि फिर सारे के सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में हो जाएंगे। आप क्या कहते हैं सर? आपके ऊपर ही तंत्र-मंत्र कर ले? सब पैपराजी फिर मेरी हर बात ध्यान से सुनेंगे।’
View this post on Instagram
After BreakupTamannaah Reaction: इस वीडियो को देख यूजर ने दिए रिएक्शन..
तमन्ना के जबाव को सुनते ही यूजर के तरह- तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक ने लिखा कि- लोगों की तो चाहतें बहुत है और कोई है जो बस तुमको देख कर खुश है 🙌♥️, एक ने लिखा कि- प्यार चेहरे से टपक रहा है।’ एक ने तमन्ना की तारीफ करते हुए लिखा कि – ‘She’s so so pretty’ एक ने लिखा कि- ‘ It is wht it is, abt brkup hogya sharmayegi bh nh kya, tum bhi na yr🍑❤️ pyar to hai hi❤️🙌’ कुछ इस तरह से दिए रिएक्शन।

तमन्ना की अपकमिंग मूवी..
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अगली फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी रिलीज होगा। फिल्म में रहस्य, रोमांच और अद्भुत घटनाओं की भरमार होगी। तमन्ना इसमें एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी।
कुछ दिनों पहले विजय से ब्रेकअप की खबर आई थी सामने..
हालहि में कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि तमन्ना के लंबे समय से एक्टर विजय वर्मा के साथ चल रहे रिलेशनशिप में दरार आ गई है। और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। खबरें यह भी थीं कि इंस्टाग्राम से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद दोनों किसी भी इवेंट में साथ नहीं दिखे। इसके चलते दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तुल पकड़ लिया था। लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना का विजय का कोट पहनकर सामने आना इस बात की पुष्टि करता है कि, दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर झूठी है।

तमन्ना और विजय का हुआ ब्रेकअप..
हाल ही में, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है। दरअसल, तमन्ना को हाल ही में राशा थडानी के 20वें जन्मदिन पर देखा गया, और इस मौके पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी, उसने फिर से फैन्स के दिलों में उम्मीद जगा दी है।

तमन्ना ने पहना विजय का कोट..
राशा थडानी के बर्थडे पार्टी में तमन्ना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी जिसके ऊपर उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कोट पहन रखा है। यह वही कोट है जो उनके बॉयफ्रैंड विजय वर्मा ने कुछ समय पहले फोटोशूट करवाया था। दोनों का पुराना फोटोशूट भी अब फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिल रहा है।
अफवाहों पर लगी रोक..
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना का विजय का कोट पहनकर आना इस बात को शाबित करता है कि, उन दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरे महज अफवाह है। और दोनों अब भी रिश्ते में हैं।आपको बता दें कि दोनों ने ना तो अपने ब्रेकअप की खबर को ऑफिशियल किया था और ना ही अपने पैचअप की। को फैन्स तो शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं।
Tamannaah Vijay Breakup: दोनों आए थे करीब..
साउथ की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना और एक्टर विजय वर्मा इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक थे। आपको बता दें कि, विजय और तमन्ना 2023 में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर दोनों एक-दूसरे के साथ प्रोफेशनल तरीके से रहते थे। लेकिन शूटिंग के बाद रैप-अप पार्टी की गई थी। तभी से दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ीं और इनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। और ये सीरीज इनका साथ में पहला प्रोजेक्ट था।

विजय से पहले तमन्ना का कई लोगों से जुड़ा था नाम
तमन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके बारे में कई अफवाहें सामने आईं, जिनमें कई मशहूर क्रिकेटर्स विराट कोहली समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक से भी का नाम जुड़ चुका है।
विराट कोहली के साथ अफेयर की अफवाह
तमन्ना का नाम भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के साथ भी जुड़ा चुका है। खबरों के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता खत्म हो गया। कहा जाता है कि ब्रेकअप की वजह विराट का ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल के साथ रिलेशनशिप में आना था।

हालांकि, तमन्ना ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा था कि ऐड शूट के बाद दोनों कभी नहीं मिले थे और ये सब सिर्फ अफवाहें थीं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक के साथ डेटिंग की अफवाह
तमन्ना का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक से भी जुड़ चुका है। दोनों को एक बार एक ज्वेलरी शॉप में साथ देखा गया था, जिसके बाद डेटिंग की खबरें फैलने लगीं थी। इस पर तमन्ना ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि यह अफवाह हैं। उन्होंने कहा था कि वह गलती से एक ही शॉप में मिले थे और उन्हें इस बारे में रजाक की स्थिति के लिए बुरा लगा था, क्योंकि वह तब शादीशुदा और बच्चों के पिता थे।

यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ अफवाह
इसके बाद तमन्ना का नाम एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ भी जुड़ा, लेकिन इस खबर में भी कोई सच्चाई नहीं थी। तमन्ना ने इस अफवाह के बारे में एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “ये सारी अफवाहें सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि मैं हसबैंड की शॉपिंग करने निकली हूं। ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं। मैं अकेले ही लाइफ में बहुत खुश हूं।”
