Shilpa Shirodkar’s fake death Exposed: 90s की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मौत से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
Read More: Karan Johar ‘Saiyaara’ Reaction: करण जौहर ने की ‘Saiyaara’ की तारीफ, ट्रोलर को दिया करारा जवाब
उन्होंने बताया कि – जब वो 1995 में रघुवीर फिल्म की शूटिंग कर रहीं थी तो उस दौरान यह अफवाह फैल गई थी कि गोली लगने से उनकी मौत हो गई। यह खबर सुनकर चारों तरफ मातम छा गया था। उनके घर वाले काफी चिंतित हो गए थे।
फिल्म प्रमोशन का हिस्सा थी यह अफवाह…
हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि यह अफवाह फिल्म रघुवीर के प्रमोशन का हिस्सा थी।
उन्होंने कहा कि- “निर्माताओं ने मुझे बाद में बताया कि यह प्रचार का तरीका था। मैंने कहा ठीक है, लेकिन यह थोड़ा ज्यादा हो गया था”

परिवार में फैल गया था मातम!
‘मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी।’
आगे बताया कि-
‘जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।’

बिना बताए और बिना परमिशन के ही किया गया प्रचार…
शिल्पा ने बताया कि उन्हें इस प्रमोशनल प्लान की कोई जानकारी नहीं थी और न ही उनसे इजाजत ली गई थी।
उन्होंने कहा कि- “उस समय कोई पीआर या कुछ भी नहीं था। मैं आखिरी व्यक्ति थी जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था। फिल्म हिट रही, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी।”
फिल्म “जटाधारा” से शिल्पा की वापसी…
एक्ट्रेस हाल हि में सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आईं थी, इस शो से उन्हें वापस पॉपुलैरिटी हासिल हुई। अब शिल्पा शिरोडकर जल्द ही तमिल फिल्म “जटाधारा” से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं है। यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म पौराणिक कहानी और साजिश पर आधारित है।
शिल्पा शिरोडकर का वर्कफ्ंट…
शिल्पा शिरोडकर जल्द ही तमिल फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। यह अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। अभिनेत्री कई वर्षों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म साजिश और पौराणिक कथा पर आधारित है। सुधीर बाबू इस फिल्म में अहम किरदार में होंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी।

