ENG vs AFG ICC Champion Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने 7 विकेट गवांकर जीत दर्ज की। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाया। वहीं जबाव में इंग्लैंड ने 49.5 गेंद में 317 रन बनाकर आलआउट हो गए इसी के साथ इन्हें करारी हार मिली। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान की धुंआधार पारी खेलते हुए 146 गेंद में 177 रन बनाए और टीम की जीत में अहम हिस्सेदारी रही।
Read More:MI vs UP WPL 2025: WPL में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर…
ENG vs AFG ICC Champion Trophy: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी..
हशमतुल्लाह शहीदी 40 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन, सेदिकुल्लाह अटल 4 रन, रहमत शाह 4 रन, अजमतुल्लाह ओमरजई 41रन , मोहम्मद नबी 40रन, इब्राहिम जादरान 146 गेंद में 177 रन, गुलबदीन नायब और राशिद खान 1-1 रन बनाकर नॉटआउट रहें। और टीम ने 50 ओवर में 325 रन बनाए।
ENG vs AFG ICC Champion Trophy: इब्राहिम जादरान की धुंआधार पारी..
इब्राहिम जादरान ने धुंआधार पारी खेलते हुए, 146 गेंद में 177 रन बनाए। जिसमें 12 चौके 6 छक्के शामिल है। वे इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। 37वें ओवर में इब्राहिम जादरान ने सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने 106 गेंद पर शतक पूरा किया। यह उनकी छठी वनडे सेंचुरी है।

ENG vs AFG ICC Champion Trophy: इंग्लैंड की बल्लेबाजी..
जोस बटलर 42 गेंद में 38 रन, फिल सॉल्ट 12 रन, बेन डकेट 45 गेंद में 38 रन, हैरी ब्रूक 25 रन, लियम लिविंगस्टन 10 रन, जैमी स्मिथ 9 रन,जो रूट 111 गेंद में 120 रन,जैमी ओवर्टन 32 रन, जोफ्रा आर्चर 14 रन, आदिल रशीद 5 रन, वहीं मार्क वुड 2 रन बनाकर नॉट आउट रहें। और 49.5 गेंद में 317 रन बनाकर आलआउट हो गए।


जो रूट 111 गेंद में 120 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 11 चौंके 1 छक्का शामिल हैं। उन्होंने साढ़े 5 साल बाद सेंचुरी लगाई है। रूट का यह 17वां वनडे शतक हैं।
पिछले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन..
दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच हार गई थीं। इंग्लैंड का पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वहीं इंग्लैंड बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 356 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। और इंग्लैड को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं अफगानिस्तान का पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ। जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, और टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान),
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर),
बेन डकेट,
जैमी स्मिथ,
जो रूट,
हैरी ब्रूक,
लियम लिविंगस्टन,
जैमी ओवर्टन,
जोफ्रा आर्चर,
आदिल रशीद और मार्क वुड।
अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान),
इब्राहिम जादरान,
रहमानुल्लाह गुरबाज,
सेदिकुल्लाह अटल,
रहमत शाह,
अजमतुल्लाह ओमरजई,
मोहम्मद नबी,
गुलबदीन नायब,
राशिद खान,
नूर अहमद और फजल-हक फारूकी।
