Advance Tax Payment FY 24: एक फेमस कहावत है – ‘इस दुनिया में कुछ भी तय नहीं है, सिवाए मौत और टैक्स के’… यानी जहां कमाई है, वहां टैक्स तो देना ही है। हुरुन इंडिया 2024 की सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर बने। शाहरुख दुनिया के भी सबसे अमीर एक्टर है। लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान टैक्स कितना भरते है।
किंग खान ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स
अमीर होने के साथ-साथ शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बन चुके है। दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया की हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की। जिसमें स्पोर्ट्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में भी शाहरुख़ खान ने पहले नंबर पर बाजी मार ली है वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम शामिल है। आइए जानते हैं किसने कितना टैक्स भरा है।
Read More- Jigra poster release: “कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम” फिल्म जिगरा का आया पोस्टर
Advance Tax Payment FY 24: 92 करोड़ का भरा टैक्स
शाहरुख खान की पठान, जवान और डंकी फिल्में हिट रही। जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई की। फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम हुई है। वहीं अब 2024 में शाहरुख ने 92 करोड़ का टैक्स भरा है।
विराट कोहली
फॉर्च्यून इंडिया इस लिस्ट में स्पोर्ट्स में क्रिकेट के किंग कोहली है। विराट ने सरकार का खजाना भरने में बंपर योगदान दिया है। उन्होंने 66 करोड़ का टैक्स भरा।
थलपति विजय
शाहरुख खान के बाद, साउथ स्टार थलपति विजय दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल 80 करोड़ रुपये का कर चुकाया।
सलमान खान
सलमान खान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 75 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये का कर चुकाया और वे सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने ‘कल्कि 2898 ई.’ के रूप में 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी।
(धोनी) Thala For a Reason- टैक्स चुकाने में 7वें नंबर पर माही यानी धोनी हैं, जिन्होंने 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए।
इनके अलावा सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज की बात करें तो बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपये चुकाए। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये, ऋतिक रोशन ने भी 28 करोड़ रुपये कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने 26 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।
