GHKKPM Serial Maha Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अदिति मुक्ता को छोटी आई कहेगी, जिससे लक्ष्मी भड़क जाएगी। साथ ही तेजू को तना मारेगी।
GHKKPM Serial Maha Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
लक्ष्मी भड़काएगी परिवार को
अदिति की मां लक्ष्मी पूरे परिवार को कहेगी कि मुक्ता की वजह से मोहित की जान गई है। सिर्फ यही नहीं लक्ष्मी बार-बार अपने और बेटी अदिति के हक की बात कहेगी। यह सब तमाशा देख सोनाली को चक्कर आ जाएगा।
GHKKPM Serial Maha Twist:लक्ष्मी मुक्ता को सौतन का देगी दर्जा
मुक्ता, लक्ष्मी को आई कहेगी, तो लक्ष्मी कहेगी मैं कोई तेरी आई नहीं हूं, मुक्ता को सौतन का दर्जा देगी और बेशर्म औरत कहकर उसका तिरस्कार करेगी। वो ये तक कह देगी वो अपनी बेटी की खातिर पुलिस को बुलाएगी लेकिन मोहित का दूसरा परिवार यहां नहीं रहेगा।
मुक्ता को छोटी आई कहेगी अदिति
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आगे देखने को मिलेगा कि अदिति मुक्ता को छोटी आई कहकर बुलाएगी और लक्ष्मी की बोली बातों के लिए माफी भी मांगेगी। अदिति मुक्ता, तेजस्विनी और वेदान का घर में स्वागत करेगी और अपने परिवार का हिस्सा बनाएगी। वहीं इस बात से लक्ष्मी नराज होगी।
नील शादी के लिए करेगा मना..
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अगली सुबह नील अपनी मां से कहेगा कि वो नागपुर लड़की से मिलने नहीं जाना चाहता जिसे सुन पूरा परिवार शॉक हो जाएगा। वहीं लक्ष्मी मुक्ता को देख मन ही मन जल रही है कि कैसे कर के वो मोहित के दूसरे परिवार को घर से बाहर फेंके।
लक्ष्मी तेजस्विनी का करेगी जीना हराम..
परम सिंह स्टारर सीरियल में आगे आने वाले एपिसोड में लक्ष्मी पूरा बदला लेने के लिए तेजस्विनी और उसकी मां मुक्ता को घर का नौकर बना देगी। सिर्फ यही नहीं लक्ष्मी वैभावी के सपनों पर पैर रख उससे घर के सारे काम तक कराएगी।
GHKKPM Serial Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
अमरावती पहुंचा नील
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ कि शुरुआत नील से होती है जो अपने आई-बाबा को बताता है कि-
वो अमरावती जा रहा है क्योंकि मोहित का देहांत हो गया है।
और साथ ही बताता है कि वो उन लोगों से कैसे मिला।
उन्होंने अखिरी समय मुझसे एक बात कही तब उसके माता पिता पूछते है, कि
क्या बोला वो नहीं बताता, लेकिन उसकी मां समझ जाती हैं।
फिर नील वहां से अमरावती के लिए निकल जाता है, लेकिन तब तक तेजू और पूरा परिवार वहां से नागपुर निकल चुका होता है, और तेजू के पड़ोसी लक्ष्मी के बारें में बताते हैं।

तेजू हुई इमोशनल..तेजू की दादी ने मुक्ता पर लगाया आरोप..
मोहित का परिवार मुक्ता और बच्चे नागपुर के लिए निकल जाते हैं,
लेकिन तेजस्विनी अपना फोन घर भूल जाती है।
इस दौरान तेजस्विनी को एहसास होता है कि ऋतुराज को उसकी कोई परवाह नहीं है।
ऋतुराज को बस अपना करियर प्यारा है।

सोनाली मुक्ता और बच्चों को देख गुस्सा होती हैं।
सिर्फ यही नहीं वो मुक्ता को मोहित का कातिल तक ठहरा देती हैं,
साथ ही वेदु को अपने परिवार का वंश मानने से मना कर देती हैं।
लक्ष्मी तेजू और उसके परिवार को घर के अंदर आने नहीं देती हैं।
तभी अदिति उन्हें अंदर लेकर आ जाती हैं।
तेजस्विनी को नौकरानी बनाती हैं लक्ष्मी
आगे दिखाया गया कि लक्ष्मी तेजस्विनी को अब से सारे घर के काम करने की जिम्मेदारी देती हैं।
तेजु को अपने पिता की याद आती हैं। कैसे उन्होंने उसको नाजों से पाला था।
नील पर शादी का दबाव बनाता है परिवार
प्रीकैप में ये भी देखने को मिला कि नील का परिवार चाहता है कि वो लड़की देखने के लिए नागपूर जरूर जाए
। हालांकि नील इस बात से अनजान है कि वो लड़की कोई और बल्कि तेजु की चाचा की बेटी है जिसे उसके मां-बाप ने पसंद किया है।

watch watch- Ujjain, महाशिवरात्रि पर CM ने किया महाकाल का अभिषेक
