Adah Sharma Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक पर्व है जो प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। आज इंदौर में योगा इंटरनेशनल दिवस मनाया गया, जिसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा शामिल हुई सबके साथ योगा किया साथ ही ओम मंत्र का उच्चारण किया। और लाठी चलाते नजर आईं साथ ही मां दुर्गा की स्तुति भी की, इसे देख लोगों ने अदा की जमकर तारीफ की। उनका वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि, यह योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ है, इस बार “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य क लिए योग” थीम के तहत मनाया जा रहा है।
अदा शर्मा ने की माता की स्तुति..
एक्ट्रेस ने पहले योगा करावाया उसका हिस्सा बनी फिर उन्होंने मां दुर्गा की स्तुति “अयि गिरि नंदिनी” स्तुति गाई, जो कि देवी दुर्गा को समर्पित है। यह स्तोत्र देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का वर्णन करता है। यह स्तुति अदा को मुंह जवानी याद है, एक्ट्रेस की स्तुति गाते की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
अदा ने दिखाई अनोखी अदाह…
एक्ट्रेस ने इस कार्यक्रम के दौरान लाठी घूमाते हुए भी नजर आईं। और इस करतब बाजी को देखकर लोग हैरान रह गए। अदा ने अपनी साड़ी के पल्लू को कमर में फसाया और बिना चूक किए ये करतब दिखाया देखे वीडियो…
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने अपने अंदाज से फैंस का जीता दिल…
अदा के सादगी भरे लुक ने सबका दिल जीता। उन्होंने हल्के ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है। और बालों को खोलकर रखा है, उनके इस रुप में अपने देश की संस्कृति बखूबी दिखाई देती है। और उन्होंने लुक के साथ – साथ अपने करतब और दुर्गा स्तुति से भी लोगों का दिल जीता।
View this post on Instagram
यूजर ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन..
एक यूजर ने लिखा कि -‘Wow she is a talented and amazing actress 🔥🔥🔥’, एक ने लिखा कि- ‘Happy International Yoga Day, Ma’am! 🙏 You looked lovely in your paati’s saree ❤️ Wishing you a day filled with peace and positivity 🌈’, एक ने लिखा कि- ‘Wow this atmosphere of motivation and energy is so amazing ❤️’,

एक ने लिखा कि- ‘Happy International Yoga Day to our multi-talented Queen चामुंडेश्वरी जी 😍👑❤️ & all ❤️
May this day bring energy and positivity to our mind, body and soul so we can reconnect with ourselves 🧘🏻♂️❤️
Your chanting of OM and कालभैरवाष्टकम् was so nice to listen to 🙏🏻🕉️’।

