बाबा महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में बोली विस

Mahakal Temple:मशहूर एक्टर्स जया प्रदा उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पंहुची.जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
Mahakal Temple:महाकाल के दर पर जय प्रदा

एक्टर्स जया प्रदा ने रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। जयाप्रदा ने गर्भगृह की चौखट से बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। नंदी हॉल में भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही।
Mahakal Temple:बाबा महाकाल में गहरी आस्था-जय प्रदा
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘बाबा महाकाल में गहरी आस्था है, इसलिए अक्सर भगवान के दर्शन के लिए यहां आती रहती हूं। मुझे यहां आकर लगता है कि साक्षात भगवान का स्पर्श मुझे हो रहा है। एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा कि मैंने बाबा से मध्यप्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद मांगा है। उनके खुश और सुरक्षित रहने के लिए कामना की है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं यहां आती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं, उन्हें छू रही हूं। मैं उनका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गई हूं। सनातन धर्म के लिए हम जो प्रचार करते हैं। यहां तो साक्षात हमारे भगवान विराजमान हैं।
