
Actor Manoj Kumar Funeral
Actor Manoj Kumar Funeral: देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है, इसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर लाया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। फिर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।
आपको बता दें कि, मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने उन्हें मुखाग्नि दी। और अंतिम यात्रा के दौरान कई दिग्गज सेलेब्स प्रेम चोपड़ा, सलीम खान, सुभाष घई, सुभाष घई, राजपाल यादव, अनु मलिकअमिताभ बच्चन उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उसी बीच के कई वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहें हैं।
Read More: Actor Manoj Kumar Death: पॉलिटिशियन से लेकर कई दिग्गज एक्टरों ने दी श्रद्धांजलि..
Actor Manoj Kumar Funeral: पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं एक्टर की पत्नी..
मनोज कुमार के अंतिम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टर की पत्नी का वीडियों सामने आया जिसमें अभिनेता की पत्नी शशि गोस्वामी पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन सलीम खान का वीडियो..
सलमान खान के पिता सलीम खान 89 साल के है, मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद उन्हें चलने फिरने में सहारा लेते देखा गया, इसी बीच उनसे अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई दोनों ने बात चीत की कुछ देर बच्चन ने उन्हें सहारा दिया फिर दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आए। दोनों की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। लोग अमिताभ बच्चन के व्यवहार को देख उनकी सराहना कर रहें हैं।
View this post on Instagram
Actor Manoj Kumar Funeral: राज बब्बर ने मनोज कुमार को भारत रत्न देने की मांग..
एक्टर राज मनोज कुमार की यात्रा के बाद कहा कि – “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक रत्न खो दिया है, जिन्होंने हमेशा भारत की गरिमा, स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्तों को अपनी फिल्मों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत की महिमा को देश और विदेश में लोगों के सामने पेश किया। वह एक लेखक, अभिनेता, निर्देशक और एक नेक इंसान थे।”
आगे कहा कि-
“उन्होंने हमेशा अपने प्यार से लोगों के दिलों में जगह बनाई। मुझे याद है जब मैं ‘शहीद उधम सिंह’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा था तो मैं उनके आशीर्वाद के लिए उनके पास गया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने उनसे कहा कि वह मुझे प्रेरित करते हैं। भगत सिंह को उनके चेहरे से पहचाना जाएगा। वह एक प्रेरणादायक व्यक्ति थे। उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाकात की, बदलाव के सुझाव दिए, जिन्हें हमने फिल्म में शामिल किया। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए।”
VIDEO | After attending the funeral of actor Manoj ‘Bharat’ Kumar, actor and politician Raj Babbar (@RajBabbar23) says, “Indian film industry has lost a gem who always gave tributes to dignity of Bharat, freedom fighters, patriotic people through celluloid. He showed the glory… pic.twitter.com/NIlVeffRzh
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
Actor Manoj Kumar Funeral: राजपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि..
एक्टर और फिल्म डॉरेक्टर मनोज कुमार के निधन पर एक्टर राजपाल यादव ने कहा, “…वह भारत के विश्व कला रत्न हैं। वह भारत रत्न हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं। वह हमारे बॉलीवुड के रत्न हैं और हमेशा रत्न बने रहेंगे।”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Actor Rajpal Yadav says, “…He is the Vishwa Kala Ratna of India, he is Bharat Ratna. I salute him and he is a gem of our Bollywood and will always remain a gem.” pic.twitter.com/rEMu3bKCVz
— ANI (@ANI) April 5, 2025
अनु मलिक हुए भावुक…
एक्टर ने कहा कि- “जो भी फिल्में उन्होंने बनाई हैं, वह समाज और देश के भले के लिए बनाई हैं। ऐसे लोग बार-बार इस दुनिया में नहीं आते। हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों और उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए… मैं बहुत भावुक हूं, जैसे हर कोई है, पूरा देश बहुत दुखी है कि एक कलाकार हमसे दूर चला गया जो कभी इस दुनिया में वापस नहीं आएगा…”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Music composer-singer Anu Malik says, “…Whatever films he has made, he has made them for the benefit of society and the country and such people do not come again and again in this world. We should… pic.twitter.com/o6eoSHhYUS
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Actor Manoj Kumar Funeral: प्रेम चोपड़ा ने अपने दोस्त को दी श्रद्धांजलि..
कहा- “हम शुरुआत से ही साथ थे। यह एक शानदार सफर रहा। उनके साथ काम करके हर किसी को फायदा हुआ। मुझे भी उनसे बहुत कुछ मिला। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, बल्कि कह सकता हूं कि वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे।”
VIDEO | Manoj Kumar No More: Actor Prem Chopra says, “We have been together from the beginning, and it has been a great journey. Everyone has benefitted by working with him, I have also benefitted from him. He was a very, very good friend of mine; rather he was one of my best… pic.twitter.com/ZvKy7wD241
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
View this post on Instagram
इस तरह रखा था फिल्मी दुनिया में कदम..
मनोज काम की तलाश कर रहें थे, तभी एक व्यक्ति मिला और उसने उन्हें लाइट और फिल्म शूटिंग में लगने वाले दूसरे सामानों को ढोने का काम दिलाया। एक दिन लाइट टेस्टिंग के दौरान मनोज कुमार हीरो की जगह खड़े हुए। लाइट पड़ने पर उनका चेहरा इतना आकर्षक लग रहा था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें 1957 में आई फिल्म फैशन में छोटा सा रोल दे दिया। उस किरदार से उन्हें खूब सराहना मिली और मनोज कुमार को फिल्म कांच की गुड़िया (1960) में लीड रोल दिया गया। पहली फिल्म हिट होते ही उन्हें बैक-टु-बैक रेशमी रुमाल, चांद, बनारसी ठग, गृहस्थी, अपने हुए पराए, वो कौन थी जैसी कई फिल्में दीं।
मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्में..
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिन्होंने ज्यादातर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम किया है, उनकी एक्टिंग और देशभक्ति का जूनून देखते हुए लोग उन्हें भारत कुमार नाम दे दिया उन्होने ‘शहीद’1965 में मनोज कुमार देशभक्ति पर बनी फिल्म शहीद में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के रोल में नजर आए थे, ‘रोटी , कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’ , ‘शोर’ , उपकार , पत्थर के सनम जैसी सुपरहिट फिल्में दीं हैं।
एक्टर को 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले..
1968 में फिल्म उपकार के लिए पहला फिल्म फेयर मिला था। उपकार ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के लिए चार फिल्म फेयर जीते। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।