Actor Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है, कई दिग्गज अभिनेता और पॉलिटिशियन ने एक्स पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Read More: Sanoj Rape Case Update: सनोज पर लगे आरोप पर महिला का चौकाने वाला बयान…देखे वीडियों..
बताया जा रहा है कि, वो लम्बे समय से कुछ न कुछ स्वास्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। हलांकि अतिंम समय में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। और बीती रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लोग उन्हें भारत कुमार भी कहते थे। पिछले महिने ही उन्हें लिवर सिरोसिस की वजह से हालत बिगड़ने पर 21 फरवरी 2025 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Actor Manoj Kumar Death: पॉलिटिशियन ने दी श्रद्धांजलि..

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रदांजलि..
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्विट करते हुए दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि- “महान अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
Deeply saddened by the passing of legendary actor and filmmaker Shri Manoj Kumar Ji. He was an icon of Indian cinema, who was particularly remembered for his patriotic zeal, which was also reflected in his films. Manoj Ji’s works ignited a spirit of national pride and will… pic.twitter.com/f8pYqOxol3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
Actor Manoj Kumar Death: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विट कर दी श्रद्धांजलि..

Actor Manoj Kumar Death: कांग्रेस पीसी चीफ जीतू ने दी श्रद्धांजलि..
जीतू ने एक्स पर ट्विट करते हुए दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि- “भारत कुमार के नाम से मशहूर, देशभक्ति की मिसाल, पद्मश्री/दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार जी का निधन अपूरणीय क्षति है! उनकी फिल्में हमेशा देशप्रेम की भावना को जागृत करती रहेंगी!”
|| विनम्र श्रद्धांजलि || #manoj_kumar

अभिनेताओं ने दी श्रद्धांजलि..
Ajay dewgan ने दी श्रद्धांजलि..
Manoj Kumar ji was not just a cinematic icon – he was a personal milestone in my family’s journey. He gave my father, Veeru Devgan, his very first break as an action director in Roti Kapda Aur Makaan. From there, their collaboration continued all the way to Kranti, creating… pic.twitter.com/1SiKmrpfpQ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 4, 2025
Akshay Kumar ने दी श्रद्धांजलि..
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
Manoj Bapayee ने दी श्रद्धांजलि..
With the loss of Manoj Kumar Sahab, we bid farewell to a pillar of Hindi cinema. His art celebrated the spirit of India like no other. Deepest condolences to his family and countless admirers. #ManojKumar pic.twitter.com/mzHS4Qbaqu
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 4, 2025
इस तरह रखा था फिल्मी दुनिया में कदम..
मनोज काम की तलाश कर रहें थे, तभी एक व्यक्ति मिला और उसने उन्हें लाइट और फिल्म शूटिंग में लगने वाले दूसरे सामानों को ढोने का काम दिलाया। एक दिन लाइट टेस्टिंग के दौरान मनोज कुमार हीरो की जगह खड़े हुए। लाइट पड़ने पर उनका चेहरा इतना आकर्षक लग रहा था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें 1957 में आई फिल्म फैशन में छोटा सा रोल दे दिया। उस किरदार से उन्हें खूब सराहना मिली और मनोज कुमार को फिल्म कांच की गुड़िया (1960) में लीड रोल दिया गया। पहली फिल्म हिट होते ही उन्हें बैक-टु-बैक रेशमी रुमाल, चांद, बनारसी ठग, गृहस्थी, अपने हुए पराए, वो कौन थी जैसी कई फिल्में दीं।

मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्में..
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिन्होंने ज्यादातर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम किया है, उनकी एक्टिंग और देशभक्ति का जूनून देखते हुए लोग उन्हें भारत कुमार नाम दे दिया उन्होने ‘शहीद’1965 में मनोज कुमार देशभक्ति पर बनी फिल्म शहीद में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के रोल में नजर आए थे, ‘रोटी , कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’ , ‘शोर’ , उपकार , पत्थर के सनम जैसी सुपरहिट फिल्में दीं हैं।

एक्टर को 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले..
1968 में फिल्म उपकार के लिए पहला फिल्म फेयर मिला था। उपकार ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के लिए चार फिल्म फेयर जीते। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।

