Dheeraj Kumar Death News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का अचानक निधन हो गया, जिसकी मृत्यु की खबर सुनने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम फैल गया है। बताया जा रहा है कि उनकी अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वो कथित तौर पर एक्टर एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें ICU में वेंटिलेटर में रखा गया। लेकिन आज दोपहर में उनका निधन हो गया।
सूत्रो के अनुसार, 14 जुलाई को एक्टर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर रखा गया। और आज उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर…
धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, जहां उनका मुकाबला राजेश खन्ना और सुभाष घई जैसे दिग्गजों से हुआ। इस प्रतियोगिता में राजेश खन्ना पहले, सुभाष घई दूसरे, और धीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। तीनों ने आगे चलकर हिंदी सिनेमा में बड़ा मुकाम हासिल किया।

1965 में फिल्म में किया डेब्यू…
धीरज कुमार ने साल 1965 में फिल्मी करियर की शुरुआत की। वह न सिर्फ हिंदी बल्कि कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के बीच पहचान बनाई।
1970 से 1985 तक रहा एक्टिंग का स्वर्णकाल…
साल 1970 से 1985 के बीच धीरज कुमार ने कई मशहूर और यादगार फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें शामिल हैं, हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध, बेपनाह इन फिल्मों में उनके एक्टिंग की तारीफ उनके आलोचकों और दर्शकों दोनों ने की।
प्रोडक्शन में रखा कदम, बनाया खुद का बैनर…
एक्टिंग के बाद धीरज कुमार ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ शुरू किया, जो बाद में टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गया।

टीवी की दुनिया में गढ़े कई सुपरहिट शो…
धीरज कुमार प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के नाते उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को कई यादगार सीरियल को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया। उनके कुछ प्रमुख शोज हैं-
ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां, इश्क सुबहान अल्लाह इन सीरियल ने उन्हें भारतीय टेलीविजन का भरोसेमंद नाम बना दिया।
कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि..
Dheeraj Kumar
the veteran actor, producer, and director, passed away at 79.
He was hospitalized in critical condition due to acute pneumonia. He was on ventilator support in the ICU at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai. RIP🙏 pic.twitter.com/zvMT98u4kU— Kiran Shahi 🇮🇳 (@KiranShahi74) July 15, 2025
RIP Dheeraj Kumar ji. You were always a part of the important moments in my life. Today, I’ve lost not just a true well-wisher, but a genuinely beautiful soul. pic.twitter.com/g7l9yBolYS
— QueenBee (@VaidehiTaman) July 15, 2025
Deeply saddened by the demise of veteran actor and producer Dheeraj Kumar ji. His remarkable contribution to Indian cinema and television will always be cherished. He was reportedly suffering from acute pneumonia. Heartfelt condolences to his family and admirers. ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/wlpbtYS8Xp
— Jaideep Pandey (@PandeyJaideep) July 15, 2025
Deeply saddened by the passing of veteran Bollywood actor & producer Shri Dheeraj Kumar ji.
His contribution to Indian cinema & television will always be remembered.
My heartfelt condolences to his family & fans.
ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/Xjh34QR03S— Dr. Bharati Lavekar (@LavekarBharati) July 15, 2025
